सासू मां से पैसा उधार ले आया पति नहीं चुकाया तो पत्नी और बहन ने कर दिया तगड़ा कांड, लेकिन...हो गई अरेस्ट

राजस्थान के टोंक शहर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पति के अपनी सास से लिए उधार रुपए लौटाने पर उसकी पत्नी और बहन ने साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पैसा तो मां को तो पहुंचा दिया लेकिन अब अरेस्ट हो गई दोनों।

टोंक (Tonk news). चौंकाने वाला पूरा मामला राजस्थान के टोंक शहर से है। यहां दो बहनों ने ऐसा कांड किया कर दिया की पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया है। दरअसल दोनों बहने अपने ही घर में चोरी करती हुई पकड़ी गई है। टोंक जिले की कुंडेर थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। मामला बेहद ही चौंकाने वाला है और लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे है। पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड निवासी किरण और उसकी बहन कर्मा को गिरफ्तार किया है। कर्मा और किरण दोनों की शादी कंडेर इलाके में रहने वाले दो सगे भाइयों विकास और विशाल से हुई है। अब दोनों ही बहने गिरफ्तार कर ली गई है।

टोंक में दो बहनों ने अपने ही ससुराल में कर ली चोरी

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि किरण की छोटी बहन कर्मा नजदीक ही स्थित गांव में अपनी मां के पास रह रही थी, क्योंकि कुछ दिन पहले पति से उसकी अनबन हो गई थी। उधर कुछ दिन पहले किरण के पति विकास ने अपनी सास से कुछ रुपए उधार लिए थे। यह रुपए जल्दी ही लौटाने थे लेकिन विकास ने रुपए नहीं लौटाए रुपए लौटाने के लिए सास कई बार तकाजा कर चुकी थी, लेकिन विकास फोन नहीं उठाता था। इसकी सूचना जब किरण और कर्मा को लगी तो उन्होंने अपने ही ससुराल में हाथ साफ करने की तैयारी कर ली, ताकि अपनी मां को पैसा लौटा सके। कुछ दिन पहले विकास के घर में चोरी हो गई। वहां से हजारों रुपए गायब हो गए। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

राजस्थान पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने किया शॉकिंग खुलासा

शुरुआत में ही पुलिस को किरण पर शक हो गया था, वह पुलिस से बचना चाह रही थी। आखिर पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए किरण को अपने शक के दायरे में ले ही लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की। उसने तुरंत चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने मदद करने वाले व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने अपनी छोटी बहन कर्मा का नाम बताया। आखिर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि वह पैसा मां को लौटा दिया गया है। पुलिस फिलहाल रुपए बरामद करने की तैयारी कर रही है और दोनों बहनों को जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद दोनों गांवों में परिवार की बेइज्जती हुई है।

इसे भी पढ़ें- शातिराना अंदाज में इस लड़की ने कर डाली गजब की चोरी, CCTV में कैद हुआ सबकुछ

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit