
टोंक (tonk). राजस्थान के टोंक जिले से खौफनाक मंजर सामने आया हैं। टोंक जिले के पीपलू थाना इलाके में स्थित लाक गांव में बैरवा की ढाणी में स्थित एक कुएं से जब पानी की जगह लाशें निकलने लगी तो गांव वालों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते गांव के अन्य लोग आ गए, पुलिस आ गई, प्रशासनिक अधिकारी आ गए। लाशों को बाहर निकाला तो पता चला कि तीन बेटियों और गर्भवती मां हैं। मां भी लगभग पूरे समय की गर्भवती बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह सामूहिक सुसाइड़ का केस है और परिवार की कलह के कारण ही ऐसा कदम उठाया गया हैं। वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी।
प्रेग्नेंट मां ने अपनी 3 बेटियों के साथ की जीवनलीला समाप्त
टोंक पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाली तीस साल की नानी देवी गुर्जर का शव मिला है कुएं से। उसके साथ ही उसकी चार साल की बेटी अनुष्का, ढाई साल की बेटी अन्नू और एक साल की बेटी मान्या का शव भी मिला हैं बताया जा रहा है कि नानी देवी गुर्जर फिर से गर्भवती भी थी। पति मुकेश गुर्जर से भी पुलिस ने पूछताछ की है।
दोपहर को घर से बेटियों के साथ निकली, रात में आई दुखभरी खबर
पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर मां अपनी बेटियों को लेकर घर से निकल गई थी। रात करीब नौ बजे उनकी लाशें गांव के बाहर बने कुएं से बरामद की गई। कुएं के नजदीक से गुजरे किसी व्यकित ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। परिवार में काफी समय से कलह चल रही थी।
एक ही परिवार में हुई दो बहनों की शादी
पुलिस ने बताया कि नानी देवी और उसकी बहन की शादी एक ही घर में दो भाईयों के साथ हुई थी। फिलहाल सभी के शवों को मॉर्चरी में रखवाया गया है, जहां आज उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है। इस पूरे मार्मिक केस में पुलिस परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।.
इसे भी पढ़े- झारखंड की शॉकिंग न्यूजः ऐसा क्या हुआ की BJP एमएलए के बेटे ने किया सुसाइड, पिता भी इलाज के चलते है भर्ती
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।