प्रेग्नेंट मां ने 3 बेटियों के साथ किया सुसाइडः कुएं में झांककर देखा तो मचा हड़कंप, पूरा मामला है शॉकिंग

राजस्थान के टोंक शहर से एक खौफनाक मंजर सामने आया है। शहर के लाक गांव में स्थित एक कुएं में लाशों का ढेर मिलने से हड़कंप मच गया, जिसने नजारा देखा एक बार को सन्न रह गया। पूरे केस शॉकिंग यह है कि तीन बेटियों के साथ प्रेग्नेंट मां ने सुसाइड किया है।

टोंक (tonk). राजस्थान के टोंक जिले से खौफनाक मंजर सामने आया हैं। टोंक जिले के पीपलू थाना इलाके में स्थित लाक गांव में बैरवा की ढाणी में स्थित एक कुएं से जब पानी की जगह लाशें निकलने लगी तो गांव वालों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते गांव के अन्य लोग आ गए, पुलिस आ गई, प्रशासनिक अधिकारी आ गए। लाशों को बाहर निकाला तो पता चला कि तीन बेटियों और गर्भवती मां हैं। मां भी लगभग पूरे समय की गर्भवती बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह सामूहिक सुसाइड़ का केस है और परिवार की कलह के कारण ही ऐसा कदम उठाया गया हैं। वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी।

प्रेग्नेंट मां ने अपनी 3 बेटियों के साथ की जीवनलीला समाप्त

Latest Videos

टोंक पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाली तीस साल की नानी देवी गुर्जर का शव मिला है कुएं से। उसके साथ ही उसकी चार साल की बेटी अनुष्का, ढाई साल की बेटी अन्नू और एक साल की बेटी मान्या का शव भी मिला हैं बताया जा रहा है कि नानी देवी गुर्जर फिर से गर्भवती भी थी। पति मुकेश गुर्जर से भी पुलिस ने पूछताछ की है।

दोपहर को घर से बेटियों के साथ निकली, रात में आई दुखभरी खबर

पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर मां अपनी बेटियों को लेकर घर से निकल गई थी। रात करीब नौ बजे उनकी लाशें गांव के बाहर बने कुएं से बरामद की गई। कुएं के नजदीक से गुजरे किसी व्यकित ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। परिवार में काफी समय से कलह चल रही थी। 

एक ही परिवार में हुई दो बहनों की शादी

पुलिस ने बताया कि नानी देवी और उसकी बहन की शादी एक ही घर में दो भाईयों के साथ हुई थी। फिलहाल सभी के शवों को मॉर्चरी में रखवाया गया है, जहां आज उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है। इस पूरे मार्मिक केस में पुलिस परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।.

इसे भी पढ़े- झारखंड की शॉकिंग न्यूजः ऐसा क्या हुआ की BJP एमएलए के बेटे ने किया सुसाइड, पिता भी इलाज के चलते है भर्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?