7 साल का मासूम गाजर-मूली की तरह कटकर पिस गया, चादर में समेटने पड़ गए चिथड़े, यह हादसा सबक लेने वाला

Published : May 20, 2023, 11:52 AM IST
Tragic accident in Banswara

सार

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर से खेत जोतने गया किसान का 7 साल का बच्चा गिरकर कल्टीवेटर में फंस गया और उसकी मौत हो गई। पलभर में उसका शरीर सब्जी की तरह कट गया।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खेत में खेलने के दौरान एक बच्चे की खेत जोतने वाली एक मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। दरअसल जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त बच्चे के परिजन भी पास में ही मौजूद थे। लेकिन वह अपने बच्चे को बचा नहीं सके।

मासूम के कल्टीवेटर में फंसते ही हो गए कई टुकड़े

घटना बांसवाड़ा की आंबापुरा की बड़ी बदरेल क्षेत्र की है। यहां का रहने वाला एक परिवार अपने 7 साल के बेटे गोविंद के साथ खेत में था। गोविंद पहले तो खेत की मेड़ की तरफ था। लेकिन खेत में ट्रैक्टर चलता देख उसका भी मन हुआ कि वह ट्रैक्टर पर बैठे। इसके बाद उसे ट्रैक्टर पर बिठा लिया गया। लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। पहले तो वह ट्रैक्टर की चपेट में आया और फिर कल्टीवेटर की। जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े भी हो गए। जैसे किसी परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सावधान-यह मशीन पत्थरों के भी कर सकती है टुकड़े

आपको बता दें कि कल्टीवेटर मशीन इतनी ज्यादा सरदार होती है कि वह मिट्टी के बीच आने वाले छोटे-छोटे पत्थरों को भी काट सकती है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि इसकी चपेट में कोई इंसान आता है तो उसका क्या हाल होता होगा। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आदिवासी इलाका होने के चलते पहले समझौता होगा और इसके बाद अंतिम संस्कार किया।

मौत का खतरनाक हथियार है थ्रेसर

राजस्थान में इस तरह का यह पहला कोई हादसा नहीं है। इससे पहले भी राजस्थान में कई ऐसे हादसे सामने आ चुके हैं जहां खेत में काम करने के दौरान कल्टीवेटर या फिर थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से किसी की मौत हो जाती हो। राजस्थान में इस साल की चार महीनों में ही करीब आधा दर्जन लोगों की मौत इन्हीं कारणों से हो चुकी है। थ्रेसर में फंस जाने के बाद तो इंसान का कचूमर सा बन जाता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी