7 साल का मासूम गाजर-मूली की तरह कटकर पिस गया, चादर में समेटने पड़ गए चिथड़े, यह हादसा सबक लेने वाला

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर से खेत जोतने गया किसान का 7 साल का बच्चा गिरकर कल्टीवेटर में फंस गया और उसकी मौत हो गई। पलभर में उसका शरीर सब्जी की तरह कट गया।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 20, 2023 6:22 AM IST

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खेत में खेलने के दौरान एक बच्चे की खेत जोतने वाली एक मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। दरअसल जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त बच्चे के परिजन भी पास में ही मौजूद थे। लेकिन वह अपने बच्चे को बचा नहीं सके।

मासूम के कल्टीवेटर में फंसते ही हो गए कई टुकड़े

घटना बांसवाड़ा की आंबापुरा की बड़ी बदरेल क्षेत्र की है। यहां का रहने वाला एक परिवार अपने 7 साल के बेटे गोविंद के साथ खेत में था। गोविंद पहले तो खेत की मेड़ की तरफ था। लेकिन खेत में ट्रैक्टर चलता देख उसका भी मन हुआ कि वह ट्रैक्टर पर बैठे। इसके बाद उसे ट्रैक्टर पर बिठा लिया गया। लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। पहले तो वह ट्रैक्टर की चपेट में आया और फिर कल्टीवेटर की। जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े भी हो गए। जैसे किसी परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सावधान-यह मशीन पत्थरों के भी कर सकती है टुकड़े

आपको बता दें कि कल्टीवेटर मशीन इतनी ज्यादा सरदार होती है कि वह मिट्टी के बीच आने वाले छोटे-छोटे पत्थरों को भी काट सकती है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि इसकी चपेट में कोई इंसान आता है तो उसका क्या हाल होता होगा। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आदिवासी इलाका होने के चलते पहले समझौता होगा और इसके बाद अंतिम संस्कार किया।

मौत का खतरनाक हथियार है थ्रेसर

राजस्थान में इस तरह का यह पहला कोई हादसा नहीं है। इससे पहले भी राजस्थान में कई ऐसे हादसे सामने आ चुके हैं जहां खेत में काम करने के दौरान कल्टीवेटर या फिर थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से किसी की मौत हो जाती हो। राजस्थान में इस साल की चार महीनों में ही करीब आधा दर्जन लोगों की मौत इन्हीं कारणों से हो चुकी है। थ्रेसर में फंस जाने के बाद तो इंसान का कचूमर सा बन जाता है।

Share this article
click me!