टोंक में पत्थर की खदान में काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया पहाड़...हड्डियों का चूरा हो गया, पापड़ में बदल गई लाशें

Published : Jun 17, 2023, 02:52 PM ISTUpdated : Jun 17, 2023, 03:10 PM IST
accident in tonk

सार

राजस्थान के टोंक शहर से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। फेल्सपार पत्थर खदान में काम कर रहे मजदूरों पर पहाड़ का हिस्सा आकर गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर हालात में भर्ती। हादसे के चलते माइन्स में काम हुआ बंद।

टोंक,17 जून. टोंक शहर के मेहंदवास थाना इलाके में शनिवार की सुबह सवेरे दर्दनाक खबर सामने आई। यहां दो मजदूरों की मौत हो गई। खदान पर काम करने वाले मजूदरों के शव सवेरे खदान से ही बरामद किए गए हैं। दोनो शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा काबरा इलाके में पत्थर की माइंस क्षेत्र में हुआ है।

टोंक के फेल्सपार स्टोन्स माइंस में हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि काबरा इलाके में फेल्सपार पत्थर की खान हैं। ये खान करीब सात से आठ मंजिल यानि अस्सी फीट तक गहरी है। धनिवार सवेरे करीब आठ बजे खदान में काम शुरू हो गया था और मजदूर अपने अपने काम पर लग गए थे। भीलवाड़ा जिला निवासी देवलाल गुर्जर ओर शेरू खान भी काम कर रहे थे और पत्थर तोड़ने के साथ ही इन्हें ट्रकों में भर रहे थे। जिस जगह दोनो काम कर रहे थे उसी जगह पर इनका एक साथी और काम कर रहा था।

फेल्सपार स्टोन माइंस में मजदूरों पर गिरा पहाड़ का हिस्सा, पिचक गए मजदूर

अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा करीब पचास से साठ फीट उंचाई से तीनों पर आ गिरा। एक मजदूर तो बच गया लेकिन देवलाल और शेरू खान दोनो इस हजारों किलो वजनी पहाड़ के हिस्से के नीचे दब गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनो को बाहर निकाला गया। सिर से लेकर पैर तक का पूरा हिस्सा पापड की तरह चपटा हो चुका था। पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने दोनो के परिजनों को इसकी सूचना दी और लाशों को नजदीक ही राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। भीलवाड़ा से दोनो के परिजन रवाना हो गए जो दोपहर बाद टोंक जिला पहुंचे।

इस हादसे के बाद फिलहाल खान में काम रोक दिया गया है। खदान मालिक और अन्य लोग पुलिस के संपर्क में है। प्रारंभिक जांच में इसे हादसा ही माना जा रहा है। उसके बाद भी मेहदावास थाना पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें- MP के शाजापुर में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा: बस की टक्कर से पिचक गई कार, कटर से काटकर निकाले घायल, 4 की मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी