जयपुर में सरेआम महिला और दो बच्चों को सड़क पर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।
राजस्थान की राजधानी जयपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई। जयपुर में कुछ देर पहले एक महिला और उसके दो बच्चों को बीच सड़क मौत के घाट उतार दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग आए और उन्होंने महिला को गोलियां मारना शुरू कर दिया। उसके दो बच्चों को भी गोली मार दी। उसके बाद भी उन लोगों की नफरत कम नहीं हुई। एक बच्चे को चाकू से भी वार करके गंभीर घायल कर दिया गया। जब तक पुलिस पहुंचती तबतक बीच सड़क तीनों की मौत हो चुकी थी। जयपुर की मालवीय नगर थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह सामने आया कि मालवीय नगर क्षेत्र में झालाना इलाके में रहने वाली सुमन अपने पति और दो बच्चों के साथ इलाके में रहती है। शाम को सुमन अपने दो बच्चों के साथ घर के बाहर थी। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। सुमन का पति नशे में चूर था। बताया जा रहा है कि उसने ही पुलिस को इस बारे में सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची।
इस हत्याकांड के बाद इतनी दहशत फैली कि लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। दुकानदारों ने दुकान के शटर बंद कर लिए। बाद में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस की टीमें आई। जब वे लोग सामने आए। हालांकि अभी तक भी पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल नहीं कर सकी है। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद है। वह इस हत्याकांड को खोलने की कोशिश में जुट गए हैं। फिलहाल पुलिस कुछ भी जानकारी देने से बच रही है।