जयपुर में ट्रिपल मर्डर: बाइक से आए हमलावरों ने मां बच्चों पर बरसाई गोलियां, चाकू से भी किए वार- Watch Video

जयपुर में ट्रिपल मर्डर: बाइक से आए हमलावरों ने मां बच्चों पर बरसाई गोलियां, चाकू से भी किए वार- Watch Video

Published : Nov 29, 2023, 06:49 PM IST

जयपुर में सरेआम महिला और दो बच्चों को सड़क पर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।

राजस्थान की राजधानी जयपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई। जयपुर में कुछ देर पहले एक महिला और उसके दो बच्चों को बीच सड़क मौत के घाट उतार दिया गया है।‌ प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग आए और उन्होंने महिला को गोलियां मारना शुरू कर दिया। उसके दो बच्चों को भी गोली मार दी।‌ उसके बाद भी उन लोगों की नफरत कम नहीं हुई। एक बच्चे को चाकू से भी वार करके गंभीर घायल कर दिया गया। जब तक पुलिस पहुंचती तबतक बीच सड़क तीनों की मौत हो चुकी थी।‌ जयपुर की मालवीय नगर थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है।‌

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह सामने आया कि मालवीय नगर क्षेत्र में झालाना इलाके में रहने वाली सुमन अपने पति और दो बच्चों के साथ इलाके में रहती है। शाम को सुमन अपने दो बच्चों के साथ घर के बाहर थी। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। सुमन का पति नशे में चूर था। बताया जा रहा है कि उसने ही पुलिस को इस बारे में सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची।

इस हत्याकांड के बाद इतनी दहशत फैली कि लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। दुकानदारों ने दुकान के शटर बंद कर लिए। बाद में फॉरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस की टीमें आई।‌ जब वे लोग सामने आए। हालांकि अभी तक भी पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल नहीं कर सकी है। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद है। वह इस हत्याकांड को खोलने की कोशिश में जुट गए हैं।‌ फिलहाल पुलिस कुछ भी जानकारी देने से बच रही है।

04:35'ठीक-ठाक डोज दे दिया गया है', Rajnath Singh ने एक बार फिर Pakistan को दिया अल्टीमेटम
08:28Trump टैरिफ से संकट में बीकानेर का ऊन उद्योग, 20 लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे-छलक पड़ा दर्द
03:05Rajasthan Weather: राजस्थान में तबाही की तरह बरस रहा Monsoon, बारिश से जगह-जगह तबाही
08:30pahalgam हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले — हमने धर्म नहीं, कर्म देखकर मारा
05:45Rajasthan Rain : सवाई माधोपुर में बारिश में धंसी जमीन, दिखा ये खतरनाक नजारा
04:01Rajasthan Flood : Sawai Madhopur में घुटनों तक भरा पानी, कैद होकर रह गए लोग
04:06'वो धर्म पूछकर मारेंगे तो हम धर्म बताकर मारेंगे', Operation Sindoor पर युवा सांसद ने क्या गजब बोला
03:15Rajasthan Flood : कमर तक भरा पानी, ट्रैक्टर से खींच रहे गाड़ियां... राजस्थान में तबाही के 5 वीडियो
01:35Rajasthan School Collapse : झालावाड़ में भरभराकर गिरी स्कूल की छत, दिल को झकझोर देगा ये हादसा
03:08Rajasthan Rain : अस्पताल में भरा पानी, Jawahar Lal Nehru Hospital का हुआ ये कैसा हाल?