हाथीगांव से फिर आई बुरी खबर, एक और हथिनी की मौत, अब तक दो की जा चुकी जान

जयपुर के हाथी गांव से बुरी खबर आ रही है। विदेशियों को हाथी सफारी कराने वाली एक और हथनी की की मौत हो गई है। पांच हथनियों को यहां किसी ने जहर दे दिया है।

जयपुर।  राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित हाथी गांव पूरी दुनिया में फेमस है। हर दिन लाइन लगाकार विदेशी टूरिस्ट हाथी की सवारी करने के लिए इंतजार करते नजर आते हैं। विशेष ट्रेनिंग लिए हुए ये हाथी विदेशियों को अपनी पीठ पर बिठाकर आमेर महल धुमाते हैं, ये एहसास इतना खास होता है कि इसे जीन के लिए विदेशी कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। लेकिन अब इसी हाथी गांव में हाथियों की दुर्दशा की खबरें आ रही हैं। 

अब तक दो हथिनी की मौत
हाथी गांव जयपुर के आमेर इलाके में स्थित है, जहां बड़ी संख्या में हाथी रहते हैं। इन हाथियों में से पांच हाथियों को तीन दिन पहले जहर दिया गया। इस जहर के कारण अब दूसरी हथनी की मौत हो चुकी हैं। एक दिन पहले लक्ष्मी नाम की हथनी की मौत हो चुकी थी और अब जयंतकली ने भी कल रात दम तोड़ दिया है। दो अन्य हथनी मोहिनी और फूलकली की हालत भी गंभीर बनी हुई है। एक अन्य हथनी को बचा लिया गया है। 

Latest Videos

महावत ने दर्ज कराया केस
इस मामले की जांच कर रही आमेर थाना पुलिस ने बताया कि सादिक खान महावत ने केस दर्ज कराया था। एक एनजीओ पर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि आटे की बाटियों में जहर मिलाकर हाथियों को खिलाया गया। इस कारण अब तक दो की मौत हो चुकी है। 

दोनों कई साल से टूरिस्टों को घुमा रही थीं
हाथियों की जान लेने की तैयारी थी और आरोपी काफी हद तक इस प्रयास में सफल भी हुआ। उल्लेखनीय है कि जिस हथनी लक्ष्मी और जयंतकली की मौत हुई है, दोनों कई सालों से टूरिस्ट को अपनी पीठ पर बिठाकर आमेर किला घुमाती थीं। इस तरह का मामला पहली बार ही सामने आया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी