
जयपुर। राजधानी जयपुर से रौंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है। महिला अत्यचार के बढ़ते मामलों को लेकर बदनाम राजस्थान में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है। खून से लथपथ उसकी लाश को केमिकल डालकर जला भी दिया गया। केमिकल में कपड़ा भिगोया और उसके चारों ओर लपेट कर उसके शव को जला दिया गया।
चेहरा जला होने के कारण शिनाख्त नहीं
आज सवेरे पुलिस को उसकी लाश मिली है। लाश के पास खून भी फैला था। चेहरा जला होने के कारण महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ कर महिला के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पढ़ें उदयपुर में महिला की हत्या, आरोपी बोला- मैं शिव का अवतार हूं, किसी को भी जिंदा कर सकता हूं
हत्या के बाद शव लाकर जलाने की संभावना
कानोता थाना पुलिस ने बताया कि नायला क्षेत्र के नजदीक एक महिला का शव मिला है। चेहरे के हालात देखकर लग रहा है कि महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच हो सकती है। सिर में लंबे बाल हैं। शरीर को पूरी तरह से जला दिया गया है। पुलिस का कहना है कि संभव है कि हत्या करने के बाद शव लाकर यहां सुनसान इलाके लाकर जलाने की कोशिश की गई है।
तीन थानों की पुलिस लगी जांच में
पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान करने के लिए कोई भी सबूत अभी तक नहीं मिल सका है। आसपास के थानों में पहचान के लिए फोटो भेजी गई है। आरोपी युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। इस तरह की हत्या की वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। मामला बड़ा होने के कारण बस्सी, कानोता और जमवारामगढ़ थाने की पुलिस भी इस केस की जांच में लगी हुई है। फोरेसिंक टीम की भी मदद ली जा रही है। आसपास के थानों में किसी महिला की गुमशुदगी के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।