भरतपुर के गंदे सब इंस्पेक्टर की पीड़िता ने बताई सच्चाई, कैसे फंसी शिकंजे में

Published : Sep 29, 2023, 11:09 AM IST
bharatpur inspector

सार

भरतपुर के सब इंस्पेक्टर की महिला के साथ अश्लील फोटो वायरल होने के बाद अब पीड़िता ने भी बयान दिया है। पीड़िता ने बेहोश कर उसके साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। 

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर इलाके के सब इंस्पेक्टर कमरुद्दीन की सोशल मीडिया पर कई अश्लील फोटो हाल ही में वायरल हुई थीं। फोटो में आरोपी सब इंस्पेक्टर एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था। अब इस पूरे मामले में पीड़ित महिला भी सामने आई है और उसने मीडिया को बयान दिया है।

पीड़ित महिला ने दिया बयान
पीड़िता का कहना है कि इशाक नाम का दलाल उसे अपने साथ पुलिस थाने लेकर गया था। पीड़िता के गर्दन में दर्द था। ऐसे में दलाल इशाक ने उसे कोई दवा दी इसके बाद वह बेहोश हो गई। फिर जब उसे होश आया तो वह पुलिस थाने में बने क्वार्टर में आपत्तिजनक हालत में थी। जैसे तैसे पीड़िता अपने घर पहुंची।

पढ़ें राजस्थान का गंदा इंस्पेक्टर: महिला के साथ सामने आई डर्टी पिक्चर, पुलिवाले ने सारी हदें की पार

तस्वीरें वायरल होने के बाद से है फरार
इसके बाद भी सब इंस्पेक्टर और दलाल ने उस पर दबाव बनाना चाहा। लेकिन जैसे ही उसकी तस्वीरें सब इंस्पेक्टर के साथ वायरल हुई तो दोनों फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़िता का कहना है कि उसकी मांग है कि दोनों को गिरफ्तार करके जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाए। बीते दिनों मामला सामने आने के बाद विभाग की ओर से सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया था। हम यदि वह गिरफ्तार होता है तो नौकरी से हटाने जैसी सजा भी कोर्ट दे सकता है।

आरोपी सब इंस्पेक्टर की तलाश में पुलिस
आरोपी सब इंस्पेक्टर की अश्लील तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस महकमा भी शर्मसार हुआ है। ऐसे में उच्च अधिकारियों ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए आरोपी एसआई की तलाश में टीम भी भेजी है। जल्ह ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उस दलाल की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की एक टीम लगा दी गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची