राजस्थान में एक बार फिर पेट्रोल पंपों की हड़ताल हो सकती है। पिछली बार सरकार के आश्वासन पर हड़ताल खत्म हुई थी। 10 दिन में सरकार ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया। अब 1 अक्टूबर पेट्रोल पंप बंद करने का निर्णय लिया गया है। फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान में बीते दिनों पेट्रोल पंप संचालकों ने 8-8 घंटे पेट्रोल पंप बंद रखे और फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की थी। इसके चलते राजस्थान के लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। राजस्थान के लोगों को फिर ऐसी ही परेशाना झेलनी पड़ सकती है।
15 सितंबर को अधिक वैट के विरोध में की थी हड़ताल
राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन लंबे समय से देश में सबसे ज्यादा वैट वसूलने के विरोध में आंदोलनरत है। अब दोबारा पेट्रोल पंप संचालक आंदोलन की राह पर जाने वाले हैं। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि सरकार ने 15 सितंबर को उन्हें आश्वासन दिया था कि इस मामले में कमेटी बनाई जाएगी जो 10 दिन के भीतर इसका हल निकालेगी। लेकिन सरकार ने कोई कमेटी नहीं बनाई और अब हमें वापस आंदलोन शुरू कर पड़ेगा।
पढ़ें राजस्थान में पेट्रोल पंप बंद, सड़कों पर गाड़ियां घसीटते दिखे लोग, इन तीन शहरों में हड़ताल नहीं
1 अक्टूबर को बंद रहेंगे पेट्रोलपंप
गुरुवार रात 8 से 10 बजे तक कई पेट्रोल पंप संचालकों ने 2 घंटे तक पेट्रोल पंप बंद रखकर विरोध भी जताया। 1 अक्टूबर को पेट्रोल पंप संचालक सुबह 6 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखकर विरोध जताएंगे। यदि सरकार फिर भी वैट कम नहीं करती है तो 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो जाएगी। यदि फिर से हड़ताल शुरू हुई तो आम आदमी को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
वैट कम होने से सबका फायदा
इस मामले को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि वह तो खुद की और जनता की भलाई के लिए ही मांग कर रहे हैं क्योंकि यदि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर थोड़ा बहुत भी वैट कम होता है तो लोगों को भी पेट्रोल और डीजल सस्ता मिलेगा। इसके अलावा माल भाड़ा कम लगने पर बाहरी आने वाली वस्तुएं जैसी सब्जी, फल आदि के दाम भी कम हो जाएंगे।