राजस्थान में भाजपा के शीर्ष नेताओं का दौरा चल रहा है। कल अमित शाह और जेपी नड्डा आए थे। आज सुबह ही वह दिल्ली रवाना हुए हैं और अब 2 अक्टूबर को पीएम मोदी सांवलिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ आ रहे हैं।
चित्तौड़गढ़। जयपुर में 25 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अब पीएम मोदी फिर राजस्थान आ रहे हैं। जी हां, इस बार वह सप्ताह में दो बार राजस्थान आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 2 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले स्थित भगवान सांवलिया सेठ मंदिर दर्शन के लिए आ रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी वहां पर कई विकास कार्यों का अवलोकन और उद्घाटन भी करेंगे। उसके बाद वे जिले में एक आमसभा संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा नेताओं को टारगेट भी दे दिया गया है।
सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ व्यवस्था में लगे
सांवलिया सेठ मंदिर में व्यवस्था को लेकर कोई कमी नहीं रह जाए इसलिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी खुद एक्टिव हो गए हैं। सांवलिया सेठ उनका लोकसभा क्षेत्र है और वे यहां से सांसद भी हैं। सीपी जोशी के साथ नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी व्यवस्था में लग गए हैं। दोनों ने मिलकर सांवलिया सेठ क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया है। यहां करीब 2 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
पढ़ें Watch Video: पीएम मोदी ने यूट्यूब फैनफेस्ट को किया संबोधित, कंटेंट क्रिएटर्स को दिए तीन टास्क
11 महीने में 9वीं बार आ रहे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 महीने में नवी बार राजस्थान आ रहे हैं। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। दोनों ही पार्टी के नेता विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
दो अक्टूबर को पीएम का चित्तौड़गढ़ दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को भी जयपुर आए थे। उनके जाने के बाद 27 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह जयपुर आए और 28 तारीख यानी आज सवेरे वापस दिल्ली लौट गए। उनके जाने के बाद अब 2 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का कार्यक्रम बन रहा है। इस बीच एक तारीख को दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेताओं की बैठक होने की भी बातचीत चल रही है। इसमें राजस्थान के कई सीनियर नेता भी शामिल हो सकते हैं।