सार

राजस्थान में वैट के रेट के विरोध में आज पेट्रोप पंप संचालकों ने हड़ताल कर रखी है। ऐसे में राजस्थान में सभी पेट्रोल पंप बंद है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

जयपुर। पूरे देश में सबसे ज्यादा राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सरकार की ओर से वसूले जा रहे वैट के विरोध में आज से राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो चुकी है। आज सुबह 6 बजे से ही राजस्थान के करीब 5000 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं। सुबह से सड़कों पर कई लोगों को अपने दो पहिया वाहनों को घसीटते हुए देखा जा रहा है। हालांकि राजस्थान में ही तीन शहर ऐसे भी हैं जहां पर पेट्रोल पंप खुले हैं।

जैसलमेल, अलवर और कोटा में हड़ताल नहीं
राजस्थान में जैसलमेर, अलवर और कोटा में सभी पेट्रोल पंप खुले हुए हैं। जिसका सबसे मुख्य कारण यह है कि अलवर सीमावर्ती बॉर्डर इलाके में होने के कारण अंदेशा है कि यदि यहां पेट्रोल पंप बंद रहेंगे तो पड़ोसी राज्यों से लाकर यहां पेट्रोल और डीजल को ब्लैक में बेचा जाएगा। वहीं दूसरी तरफ जैसलमेर में डीलर एसोसिएशन ने ही पेट्रोल और डीजल की बिक्री चालू करने का फैसला रखा है।

आज कोटा में 2 दिन 8-8 घंटे पेट्रोल पंप बंद रखने के बाद पेट्रोल पंप संचालकों ने इन्हें विधिवत रूप से वापस शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि सरकार के मंत्री की ओर से उन्हें आश्वासन मिल गया है कि जल्द ही सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने को लेकर निर्णय कर सकती है। ऐसे में वह अपने पेट्रोल पंप को खोले रखे हैं।

5000 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद
बता दें कि तीन शहरों में करीब 700 से ज्यादा पेट्रोल पंप शुरू रहने के बाद भी राजस्थान में करीब 5000 से ज्यादा पेट्रोल पंप ऐसे हैं जो पूरी तरह से बंद हैं। यदि यह पेट्रोल पंप पूरे दिन बंद रहे तो अरबों रुपए का नुकसान होगा। वहीं पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि यह हड़ताल वह अपनी मनमर्जी से नहीं कर रहे बल्कि वह तो खुद ही चाहते हैं कि उनके साथ-साथ आम जनता को भी राहत मिलनी चाहिए।