जोधपुर में सोशल मीडिया पर मचा है बवाल, वजह हिंदू-मुस्लिम शादी का आवेदन

Published : Jan 23, 2025, 05:29 PM IST
Jodhpur

सार

जोधपुर में दो हिंदू लड़कियों ने मुस्लिम लड़कों से शादी के लिए आवेदन दिया, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया। कुछ लोग लव जिहाद का आरोप लगा रहे हैं, वहीं लड़कियों को बचाने की मांग भी उठ रही है। प्रशासन ने लोक सूचना जारी कर आपत्तियां मांगी हैं।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर में दो हिंदू लड़कियों ने मुस्लिम लड़कों से शादी करने के लिए आवेदन पत्र दिया, जिसके बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन आवेदन पत्रों के कारण इस मामले में विवाद खड़ा हो गया है। कुछ लोग इन मुस्लिम लड़कों पर लव जिहाद का आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, लड़कियों को बचाने की मांग की जा रही है।

हिंदु लड़की मोहम्मद अल्ताफ से करना चाहती है शादी

आवेदन पत्र में एक लड़की ने 36 साल के मुस्लिम युवक मोहम्मद अल्ताफ से शादी करने की इच्छा जताई है। मोहम्मद अल्ताफ एक टैक्सी ड्राइवर हैं और लड़की बेरोजगार है। वहीं दूसरे आवेदन में 25 साल के सैय्यद हुसैन और 20 साल की हिंदू लड़की के बीच शादी की बात सामने आई है। सैय्यद हुसैन प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि लड़की के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इन दोनों ने भी शादी के लिए आवेदन किया है।

लड़कियों के परिवार से हिंदू परिवार कर रहे यह अपील

इस मामले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर इन लड़कों को लव जिहाद के नाम पर निशाना बना रहे हैं। कुछ हिंदू संगठनों ने भी इस मुद्दे को उठाया है और लड़कियों के परिवारों से अपील की है कि वे इन शादियों को रोकने की कोशिश करें। इन संगठनों ने लड़की के परिवार से संपर्क कर FIR भी दर्ज करवाई है।

डिप्टी कलेक्टर के पास पहुंचे दोनों शादी के लेटर

अपर जिला अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों शादी के आवेदन पत्रों को अलग-अलग लोक सूचना जारी की है। लोक सूचना में कहा गया कि अगर किसी को इन शादियों पर आपत्ति है, तो वे लिखित तौर पर या सीधे तौर पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। यह मामला एक बार फिर से समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मतभेदों को लेकर चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, इस मुद्दे पर दोनों पक्षों की अलग-अलग राय है,

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल