BJP विधायक के बेटे ने शादी में लिखी नई इबारत, दुल्हन बोली-दिल जीत लिया राठौड़ जी

Published : Jan 23, 2025, 05:09 PM ISTUpdated : Jan 23, 2025, 05:10 PM IST
With BJP MLA Vasundhara Raje

सार

भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने पुत्र के विवाह में दहेज और शराब को नकार, समाज को नई दिशा दी। 11 लाख विकास कोष में दान कर, बहू को बेटी का दर्जा दिया।

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर के भाजपा नेता और विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने अपने पुत्र की शादी को समाज में एक नई दिशा देने का माध्यम बनाया। राठौड़ ने न केवल दहेज प्रथा का विरोध किया, बल्कि अपनी पुत्र की शादी नशामुक्त वातावरण में संपन्न कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह उनकी ज़िम्मेदारी है कि वे समाज को सही दिशा दिखाएं और अपनी परंपराओं में सुधार लाएं।

दहेज मुक्त विवाह: समाज में नई सोच की मिसाल

बाबू सिंह राठौड़ ने बताया कि उनके समाज में शादी-विवाह के दौरान शराब का सेवन एक परंपरा मानी जाती है। लेकिन उन्होंने इस प्रथा को नकारते हुए अपनी पुत्र की शादी में नशा मुक्त माहौल रखा। उनका मानना है कि ऐसी प्रथाएं न केवल परिवारों के लिए हानिकारक हैं, बल्कि समाज में एक नकारात्मक छवि भी बनाती हैं।

11 लाख की शराब से अचानक बदल गया माहौल....

विकास कोष में दान दिया राठौड़ ने शादी में दहेज लेने से इनकार करने के साथ-साथ समाज के विकास कोष में 11 लाख रुपये का दान दिया। उनका कहना है कि यह धनराशि गरीब बच्चों की शिक्षा और जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि शादी-विवाह जैसे अवसरों पर फिजूलखर्ची करने के बजाय समाज के जरूरतमंदों की सहायता करें। जबकि यह राशि शराब खरीदने के लिए रखी गई थी।

विधायक बोले-'मेरी बहू नहीं वो मेरी बेटी'

'मेरी बहू नहीं, मेरी बेटी' बाबू सिंह राठौड़ ने अपनी बहू को बेटी के रूप में अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी लड़की को शादी के बाद अपने ससुराल में कभी यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वह किसी पराए घर में आई है। उन्होंने अपनी बहू को परिवार के सदस्य के रूप में अपनाया और समाज को बेटियों के सम्मान की प्रेरणा दी।

विधायक ने दिया प्रेरणादायक संदेश

राठौड़ का यह कदम दहेज प्रथा और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक प्रेरणादायक संदेश है। उन्होंने यह साबित किया कि सच्चा सम्मान परंपराओं को तोड़कर सही मूल्यों को अपनाने में है। उनका यह कार्य समाज के लिए एक मिसाल बनकर सामने आया है

यह भी पढ़ें-यहां इंसान नहीं कुत्ते करते हैं ब्लड डोनेट, कईयों की जिंदगी बचाते हैं ये बेजुबान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल