Jaipur News : 24 घंटे से देश भर में दो जल्लाद पत्नियों की चर्चा हो रही है। एक है मेरठ की मुस्कान और दूसरी जयपुर की गोपी…दोनों इतनी बड़ी जल्लाद निकली की अपने पत्नियों को प्रेमी संग मिलकर मार डाला…
जयपुर/मेरठ. (Jaipur News Meerut News) देश में इन दोनों पत्नियों की चर्चा है। दोनों ने अपने अपने पति को इतनी खतरनाक मौत दी कि पुलिस अफसरों के होश उड़े हुए हैं। एक ने पति के पंद्रह टुकड़े किए और उनको सीमेंट से भरे ड्रम में भरकर जमा दिया। सिर, हाथ, पैर सब काट दिए। उधर जयपुर (Jaipur) की गोपी तो मुस्कान से भी आगे निकली। अपने पति की हत्या कर लाश को ही अपने साथ बाइक पर लेकर घुमती रही। बाइक उसका प्रेमी चलाता रहा। इन दो घटनाओं ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मेरठ हत्याकांड (meerut murder case) में तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
मेरठ की रहने वाली 29 साल की मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत को खाने में नशा देकर बेहोश किया और उसके बाद अपने प्रेमी साहिल को बुला लिया। दोनों ने मिलकर लाश के पंद्रह टुकड़े किए और सीमेंट के घोल में इनकों फेंक दिया। ये अंदर ही जम गए और फिर ड्रम को बंद कर दिया। दोनों ने लव मैरिज की थी। जबकि साहिल और मुस्कान एक दूसरे को बचपन से जानते थे। मुस्कान ने साहिल के लिए सौरभ को मार दिया। अब दोनों अरेस्ट हैं।
लाश को बोरे में भरकर घुमती रही उधर जयपुर में रहने वाली 42 साल की गोपाली देवी उर्फ गोपी ने अपने से बारह साल छोटे प्रेमी दीनदयाल के साथ मिलकर गोपाली के पति धन्ना लाल को मार दिया। गोपी ने धन्नालाल के सिर पर रॉड मारी और उसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए प्रेमी के साथ लाश लेकर घुमती रही। सात किलोमीटर दूर जाकर सुनसान इलाके में लाश को जला दिया। लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने सारे भेद खोल दिए। अब दोनो को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पता चला कि धन्ना लाल को शक हो गया था पत्नी गोपी पर, इसलिए उसे मारना पड़ गया।