यहां एक तेल मिल बना डेथ चेंबर: जो भी जिंदा गया लाश बनकर निकला, फैक्ट्री में बन रही थी जहरीली गैस

Published : May 16, 2023, 01:53 PM IST
two people died three critical condition due to poisonous gas of factory chamber

सार

राजस्थान के कोटा की एक तेल मिल में बने चेंबर की सफाई करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। तीन सीरियस हालत में हैं। फैक्ट्री में कचरा कई दिनों से जमा था, जो जहरीली गैस बन रहा था। जहर इतना खतरनाक कि जो उसकी सफाई करने गया वह जिंदा नहीं लौटा।

कोटा. राजस्थान के कोटा शहर से बड़ी खबर है। कोटा जिले के रानपुर थाना इलाके में सोयाबीन का तेल निकालने वाली एक फैक्ट्री में बड़ी घटना हुई है। अब तक दो कर्मचारियों की मौत हो चुकी है, तीन अन्य की हालत भी बेहद गंभीर बनी हुई है। पांच कर्मचारी कल शाम फैक्ट्री में सफाई का काम करने गए थे, लेकिन अचेत हालात में वापस मिले। एक एक कर सभी बेहोश हो गए और उनमें से दो की जान तक चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सोयाबीन का तेल निकालने के बाद जो कचरा बचता है उसे फैक्ट्री के के ही एक हिस्से में एक गड्ढे में फेंका जा रहा था। इस गड्ढे में काफी समय से कचरा जमा हो रहा था और धीरे धीरे फैक्ट्री के अन्य जिस्सों में इसकी दुर्गंध फैल रही थी।

एक की रात तो दूसरे की सुबह तड़के हो गई मौत

कल शाम करीब पांच बजे पांच कर्मचारी फैक्ट्री में गए और ये कचरा साफ करने के काम में लग गए। धीरे धीरे कर सभी बेहोश हो गए। पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से देर रात और तड़के रतन लाल और लोकेश की मौत हो गई। तीन अन्य कर्मचारी जितेंद्र, मुकेश और उच्छव कुमार सिंह का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद अब उनके परिजन पुलिस के सपंर्क में आ रहे हैं ।

फैक्ट्री में बन रही थी जहरीली गैस

पुलिस ने देर रात फैक्ट्री का मुआयना किया है और जिस जगह पर कचरा दबा हुआ है उसे सीज कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि फैक्ट्री में काफी समय से कचरा जमा किया जा रहा था। खाने की वस्तुओं को ज्यादा समय तक रखा जाता है तो वे जहरीली गैसें बनाती हैं। फैक्ट्री का नाम शिव एडिबल कंपनी है। यहां पर सोयाबीन का तेल निकाला जाता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट