राजस्थान में गजब मामला: ऐसी जगह पर गोल्ड छिपा लाई लेडी, एक्स-रे में दिखा खजाना तो बाथरूम में जाकर निकाला

राजस्थान पुलिस ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आने वाली दो ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो रेक्टम में छिपाकर 42 लाख का सोना छिपाकर लाई थीं। आलम यह हुआ कि उन्हें बाथरूम में जाकर यह सोना निकालना पड़ा।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फिर से गोल्ड की तस्करी पकड़ी गई है। दो लेडीज स्मगलर शरीर में ऐसी जगह पर सोना छुपा कर लेकर आई कि उसे निकालने में कस्टम के अधिकारियों को 24 घंटे लग गए। पुलिस और डॉक्टर की मदद अलग से लेनी पड़ी । आज दोपहर में दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है और उसके बाद जेल भेज दिया गया है। दोनों जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली जाने की तैयारी में थी। जो सोना बरामद किया गया है उसका वजन करीब 700 ग्राम है और कीमत ₹42 लाख से भी ज्यादा की है।

बैंकॉक की फ्लाइट से जयपुर उतरी थीं दो लेडीज

Latest Videos

कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों महिलाएं संभवतः पहले भी पकड़ी जा चुकी हैं। दिल्ली में रहने वाले किसी शख्स ने यह सोना मंगाया था, वह शख्स कौन है इस बारे में अब जांच पड़ताल की जा रही है । कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कल दोपहर यानी बुधवार दोपहर करीब 2:00 बैंकॉक की फ्लाइट से दो लेडीज जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी । उनका सारा सामान चेक किया गया । शरीर सही तरीके से चेक किया गया, लेकिन किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हो सकी।

जब एक्स-रे करवाया तो दिखाई दिए गोल्ड के कैप्सूल

लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों को उन पर शक था , क्योंकि उनके हावभाव घबराने वाले थे । कस्टम के अधिकारियों ने उन्हें अलग रूम में ले जाकर पूछताछ की और संदिग्ध वस्तुओं के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की , लेकिन वे दोनों लगातार मना करती गई। बाद में परमिशन लेकर उनका एक्स-रे करवाया गया तब जाकर उनके पेट में गोल्ड के कैप्सूल दिखाई दिए ।आज सवेरे उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लाया गया । वहां पर डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी करने के लिए कहा, दोनों लेडीस स्मगलर घबरा गई और किसी अन्य विकल्प के बारे में पूछा । बाद में डॉक्टर ने उन्हें दवाई दी और उसके बाद कई घंटों में जाकर गोल्ड के दोनों कैप्सूल बाथरूम से बरामद किए गए ।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए दिन आते हैं ऐसे मामले

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 7 दिन में गोल्ड की तस्करी का यह दूसरा मामला है, कुछ दिन पहले भी एक व्यक्ति पेट में सोना छुपा कर लाया था। बाद में उसे भी इसी जरिए से सोना निकाला गया को सोने की कीमत करीब ₹70 लाख के आसपास थी। उल्लेखनीय है कि कस्टम विभाग लगातार गोल्ड की तस्करी पर नजर रख रहा है और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हर महीने 3 से 4 केस पकड़ में आ रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi