फ्रांसीसी युवती रेप केस में ‘प्रेम रतन धन पायो’ से जुड़ा डायरेक्टर गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

Published : Jun 25, 2025, 03:21 PM ISTUpdated : Jun 25, 2025, 03:22 PM IST
 French woman rape

सार

Udaipur Rape Mystery: फ्रांस युवती से जुड़ा मामला गहराया, बॉलीवुड डायरेक्टर गिरफ्तार, हनीट्रैप का दावा! उदयपुर में विदेशी युवती से रेप केस में बड़ा खुलासा, आरोपी कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा- "मैं फंसा हूं", कांग्रेस ने पुलिस ऑफिस में किया बवाल।

Udaipur France woman assault rape case: राजस्थान के उदयपुर से एक विदेशी महिला से जुड़े दुष्कर्म के मामले ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। फ्रांस की रहने वाली एक युवती ने कास्टिंग डायरेक्टर पर रेप का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा (29) को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही आरोपी को एसपी कार्यालय लाया गया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन और हंगामा किया।

कांग्रेस का पुलिस पर आरोप, SP ऑफिस में हंगामा

गिरफ्तारी के बाद जैसे ही आरोपी को एसपी ऑफिस में पेश किया गया, कांग्रेस से जुड़े कुछ नेता वहां पहुंच गए और भीतर घुसने की कोशिश करने लगे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर विवाद बढ़ा और नारेबाजी शुरू हो गई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया।

कास्टिंग के नाम पर फ्लैट बुलाया, फिर किया कुकर्म

पुलिस के अनुसार, घटना 22 जून की है जब उदयपुर के एक कैफे में आरोपी ने पीड़िता से मुलाकात की। उसने खुद को कास्टिंग डायरेक्टर बताते हुए एक मोबाइल कंपनी के ऐड में काम देने का लालच दिया। इसके बाद वह पीड़िता को सुखेर इलाके में स्थित एक किराए के फ्लैट पर ले गया, जहां आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।

फिल्मों की चमक के पीछे काला सच, आरोपी की प्रोफाइल चौंकाने वाली

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पुष्पराज ने बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया है। वह ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘क्राइम पेट्रोल’, और कई म्यूजिक वीडियो में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर सक्रिय रहा है। पिछले एक दशक से वह इंडस्ट्री से जुड़ा रहा और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शूटिंग के नाम पर स्काउटिंग करता रहा।

आरोपी की सफाई- "यह हनीट्रैप है"

गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात करते हुए आरोपी ने कहा कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। उसका दावा है कि यह इंडस्ट्री के कुछ लोगों द्वारा रचा गया हनीट्रैप है और उसने कोई जबरदस्ती नहीं की। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस, जुटाए जा रहे तकनीकी साक्ष्य

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य डिजिटल साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। साथ ही, आरोपी के बॉलीवुड कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज