राजस्थान में ये साल चुनावी साल है। इसके चलते सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी- अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की मेवाड़ के राजघराने के एक सदस्य से हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हुई शुरू।
उदयपुर (udaipur news). राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा करीब 10 महीने बाद ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही राजस्थान में अपने नए उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है। इसी बीच राजस्थान में एक राजघराने के सदस्य की भाजपा के केंद्रीय नेताओं से बातचीत का मामला सामने आया है।
बंद कमरे में हुई बातचीत
राजघराने का यह मेंबर है मेवाड़ राजघराने का सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़। जिससे जनार्दन राय नगर विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी के समारोह में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने करीब 1 घंटे तक बंद कमरे में बातचीत की। हालांकि अभी तक इस बारे में न तो राजनाथ सिंह ने और न ही लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन इस मुलाकात के बाद सियासी हल्कों में चर्चाएं बहुत तेज है। समारोह में शामिल होने आए राजनाथ सिंह ने यूनिवर्सिटी के परिसर में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण भी किया। इसके बाद बैठक करने बाद वापस कार्यक्रम में शामिल हुए स्टूडेंट को उनकी डिग्रियां सौंपने के साथ उनको संबोधित किया। पॉलिटिकल कार्यक्रम ना होने के चलते राजनाथ सिंह ने प्रदेश के किसी भी नेता या कार्यकर्ता से मुलाकात नहीं की। लेकिन राजघराने के सदस्य से हुई बातचीत चर्चा का विषय बनी रही।
क्या इसलिए हुई चर्चा
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मेवाड़ में गुलाब चंद कटारिया भाजपा के कद्दावर नेता थे। लेकिन उन्हें असम का राज्यपाल बना दिया गया। ऐसे में भाजपा के सामने मेवाड़ में सबसे बड़ी चुनौती यही है कि आखिरकार किसे नेता बनाया जाए। क्योंकि चित्तौड़गढ़ के सीपी जोशी को भी प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया। ऐसे में उदयपुर से लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का नाम सामने लाया गया है। हालांकि इससे पहले कभी भी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ राजनीति में सक्रिय नहीं हुए हैं।
इसे भी पढ़े- MP Politics: बीजेपी संगठन के लिए आ रही रिपोर्ट से उड़ी नेताओं की नींद, हो सकता है बड़ा फैसला