दिल दहला देने वाली घटना राजस्थान के गंगानगर से सामने आई है। जहां एक चार साल की बच्ची और उसके 7 साल का भाई चॉकलेट लेने घर से निकले। दोनों सांडो के बीच फंस गए, मासूमों को इतना खौफ की कंठ से चीख तक नहीं निकली।
गंगानगर. राजस्थान के गंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र का यह वीडियो है। हालांकि अनूपगढ़ कस्बे को भी हाल ही में सरकार ने जिला बना दिया है। वीडियो चार साल की बच्ची सान्वी और सात साल के उसके भाई नमन का है। वीडियो रविवार दोपहर बीकानेर रोड अनूपगढ़ का है। दरअसल बीकानेर रोड के नजदीक रहने वाले सुमेश चुघ के दो बच्चे हैं। छोटी बेटी सान्वी चार साल की है और बेटा नमन सात साल का है। दोनो बहन भाई रविवार दोपहर बिना किसी को बताए घर से निकल गए पास की दुकान में चॉकलेट लेने के लिए। दुकान पर गए और चॉकलेट ली उसके बाद दोनो अपने घर जा रहे थे।
इतना खौफ की चीख कंठ से निकली तक नहीं
इसी दौरान उनके नजदीक से एक गाय और सांड़ गुजरा। पहले तो गाय ने दोनो बच्चों पर हमला कर दिया और उसके बाद सांड़ ने भी बच्ची को कुचलने की कोशिश की। सान्वी का भाई इतना डर गया कि चीख उसके कंठ से बाहर ही नहीं निकल सकी। अचानक पास ही दुकानदारों की नजर उस पर पडी। आसपास के दुकानदार तुरंत लट्ठ लेकर वहां आए और दोनो मवेशियों पर खूब लट्ठ बरसाए। जैसे ही मवेशी साइड हुए बच्ची को तुरंत वहां से खींच लिया गया।
दोनों जानवरों के बीच फंसी थी मासूम
उसके बाद बच्ची को नजदीक ही उसके घर पहुंचाया गया। परिवार ने तुंरत बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर उसका इलाज शुरू किया गया। गनीमत रही कि उसे सिर्फ कुछ खरोंचे ही आई। पचास सेकंड तक बच्ची दोनो मवेशियों से अपनी जान जैसे तैसे बचाती रही। स्थानीय लोगों ने कहा कि मवेशी आए दिन लोगों पर हमला करते हैं, कई बार तो जान तक चली जाती है। लेकिन लोकल प्रशासन है कि उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।
देखिए वो खौफनाक वीडियो