राजस्थान के झुंझुनूं से दिल को झकझोर देने वाली खबर आई है। जहां एक इकलौते भाई की अपनी दो बहनों की डोली उठने से पहले अर्थी उठ गई। यानि शादी से पहले उसकी मौत हो गई। खुद युवक की भी शादी होने वाली थी, परिवार बेहद खुश था। लेकिन अब चीखें और मातम बचा है।
झुंझुनूं (राजस्थान). शादी की खुशियों मन रही थीं घर में....। बच्चे डांस सीख रहे थे, बड़े तैयारियां में व्यस्त थे। लेकिन इधर नीयति सब कुछ चौपट करने के लिए इंतजार कर रही थी। जिस घर में एक सप्ताह के दौरान चार शादियां होनी थीं उस घर मंे अब सिर्फ मातम ही मातम पसरा हुआ है। दूल्हे को देर शाम अंतिम संस्कार किया है घर के लोगों ने। हालात इतने खराब हैं कि घर में रोने और चीखने की आवाजें ही आ रही है। जिस युवक की मौत हुई है वह घर में सबका लाड़ला था। तीन बहनों का इकलौता भाई था। लेकिन अब सब कुछ बर्बाद हो गया। खबर राजस्थान के झुझुनू जिले से है। दूल्हे के साथ ही उसके दोस्त की भी मौत हो गई है।
बहनें बनेंगी दुल्हन बहुत खुश था भाई, लेकिन अब सिर्फ मातम ही मातम
दरअसल झुझुनूं जिले के खेतड़ी क्षेत्र में स्थित मनोता कलां गांव में रहने वाला 23 साल का विक्रम अपने फौजी दोस्त 27 साल के प्रवेश कुमार और अपने चचेरे भाई दिलीप कुमार के साथ एक कार में थे। शनिवार को ये लोग झुझुनूं और आसपास के क्षेत्रों में अपनी और अपनी दो बहनों की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे। कुछ कार्ड दे दिए गए थे और कुछ और दिए जाने थे। अचानक विक्रम ने अपने दोस्त और भाई को कहा कि नजदीक ही सीकर में स्थित जीण माता के मंदिर दर्शन करके आते हैं। उसके बाद रात तक घर पहुंच जाएंगे। तीनों माता के दर्शन के लिए रवाना हो गए। लेकिन झुझुनूं जिले के नवलगढ़ क्षेत्र में ही उनकी कार पानी से भरे टैंकर में जा घुसी और चूर चूर हो गई। कार में सवार विक्रम और उसके दोस्त प्रवेश कुमार की मौत हो गई। दिलीप की हालत गंभीर है।
23 अप्रेल को दो बहनों की शादी थी और 29 को खुद का ब्याह
पुलिस ने रविवार को प्रवेश और विक्रम की लाशें उनके परिवार को सौंप दीं। पुलिस ने बताया कि विक्रम अपने चाचा और ताउु के साथ रहता था। उसके पिता की मौत करीब बीस साल पहले किसी बीमारी से हो गई थी। पिता की मौत के एक साल के बाद ही मां भी चल बसीं। ऐसे में तीन बहनों और विक्रम को चाचा ओर ताउु ने अपने बच्चों की तरह पाला। बड़ी बहन की शादी कुछ समय पहले कर दी थी। उसके बाद अब विक्रम की दो बहनों की शादी 23 अप्रेल को थी। उसके बादउ 29 का विक्रम और उसके चचेरे भाई सचिन का ब्याह होना था। लेकिन अब रविवार को विक्रम की लाश का अंतिम संस्कार किया गया है। दोनो बहनों और परिवार के लोगों की हालत रो रोकर खराब है।