राजस्थान के उदयपुर शहर में सनसनीखेज खबर सामने आई है। शिकार की तलाश में एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में पहुंच एक घर में घुस गया। वहां पर 13 खतरनाक कुत्ते घूम रहे थे। अंदर जाते ही जो हुआ वह रोंगटे खड़े कर देगा। CCTV सामने आने के बाद और दहशत फैल गई।
उदयपुर(udaipur news). खबर राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर से है। उदयपुर में इन दिनों पैंथर का मूवमेंट बढ़ता जा रहा है। दरअसल उदयपुर के आसपास जंगलात क्षेत्र है इन जगहों पर बड़ी संख्या में पैंथर और अन्य जंगली जानवर है। लेकिन गर्मी में पीने के पानी और शिकार की कमी होने के कारण अक्सर पैंथर कॉलोनियों में घुस रहे हैं। इसी तरह का एक और मामला उदयपुर जिले के शिकारबाड़ी क्षेत्र का सामने आया है। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद परिवार के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए,पूरी कॉलोनी दहशत में है। वन विभाग वाले हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि कॉलोनी में गायब हुए पैंथर को तलाश लिया जाए, लेकिन वह नहीं मिल रहा है।
शिकार की तलाश में उदयपुर के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ
दरअसल शिकारबाड़ी कॉलोनी में शिकार की तलाश में आया पैंथर एक घर में घुस गया। सीढ़ियां चढ़ने के बाद उसे घर के पालतू कुत्ते खुले मिले। पैंथर ने एक कुत्ते को अपना शिकार बनाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुआ। पैंथर शिकारबाड़ी क्षेत्र में जिस घर में आया वह कर राजेश नाम के व्यक्ति का है। राजेश ने अपने घर में 13 कुत्ते पाल रखे हैं। यह सभी स्ट्रीट डॉग्स हैं। सभी बीमारी या अन्य परेशानियों के बाद राजेश के घर लाए गए थे और अब सही होने के बाद भी यहीं रहते हैं।
घर के पालतू डॉग्स ने बचाई मालिक की जान
राजेश का कहना है कि उन्हें स्ट्रीट डॉग्स रखना पसंद है। यह सभी कुत्ते बीमार हालत में आए थे, लेकिन अब सभी तंदुरुस्त हैं और सभी मेरे साथ ही रहते हैं। कुछ घर में रहते हैं और कुछ घर के बाहर रहते हैं। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद राजेश ने बताया कि मैंने इंसान होने का फर्ज निभाया और जरूरतमंद स्ट्रीट डॉग्स की सहायता की , मुझे क्या पता था 1 दिन यही स्ट्रीट डॉग्स मेरी जान बचाएंगे।
तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे
राजेश ने इस बारे में डीएफओ अजय कुमार चित्तौड़ा को भी जानकारी दी। अजय कुमार ने कहा कि शिकारबाड़ी क्षेत्र नजदीक ही जंगलात इलाके से जुड़ा हुआ है। यहां पर पहले भी पैंथर आते रहे हैं। राजेश के घर में 13 कुत्ते रह रहे हैं। कुत्ते पैंथर का सबसे पसंदीदा शिकार है । संभव है कि पैंथर यहां फिर से आए। फिलहाल पिंजरे लगा दिए गए हैं और पैंथर की तलाश की जा रही है। लेकिन पैंथर के मूवमेंट के बाद पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल है।
इसे भी पढ़ें- झुंझुनूं के सीमेंट फैक्ट्री में घुसा तेंदुआ, इसके बाद 13 सेंकड तक जो हुआ उसे देख दहल गया दिल, देखिए शॉकिंग VIDEO