उदयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाहीः अपराध रोकने के लिए कुछ ही घंटों में 400 से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार

Published : Mar 20, 2023, 08:26 PM IST
बदमाश पकड़ाए

सार

राजस्थान के उदयपुर शहर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां अपराध पर कंट्रोल करने निकली पुलिस ने पिछले दो दिनों से अपराधियों की शामत ला दी है। आज के दिन हुई कार्रवाही में शहर के 408 बदमाशों को अरेस्ट किया गया है।

उदयपुर (udaipur news). जिला पुलिस ने दूसरे दिन भी हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ के कार्रवाही करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस की ओर से सोमवार को की गई कार्रवाई में कुल 408 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के इस एक्शन के बाद पूरे इलाके में तहलका मचा दिया।

अपराधिक गतिविधि कंट्रोल करने चला विशेष अभियान

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत सोमवार को एएसपी ग्रामीण मुकेश सांखला और एएसपी मुख्यालय रोशन पटेल के नेतृत्व में 36 ग्रामीण थानों से 260 टीम बनाई गई। इन टीमों में 8 सीओ और ग्रामीण थानों के समस्त एसएचओ सहित करीब 800 पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।

हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाश पकड़ाए

उदयपुर ग्रामीण के सभी थाना क्षेत्रों में सोमवार अल सुबह से इन बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 408 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उदयपुर पुलिस द्वारा सोमवार को की गई इस धरपकड़ कार्रवाई में 40 वांछित अपराधियों, 67 हिस्ट्रीशीटर, 43 संपत्ति संबंधी अपराधियों, 6 गिरफ्तारी वारंटी, 18 प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्त, 160 को 151 सीआरपीसी व 58 अभियुक्तों को 110 सीआरपीसी तथा 16 अभियुक्तों को 207 एमवी एक्ट में गिरफ्तार किया गया। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी समय-समय पर बदमाशों के विरुद्ध उदयपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रविवार को भी राजस्थान के 8 शहरों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 600 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास बड़ी मात्रा में कैश, बुलेट फ्रूफ जैकेट, जिंदा कारतूस 
और हथियार बरामद किए गए थे। इसके अलावा इन गैंगस्टर का संबंध कई बड़ी गैंगस्टर गैंग से था।

इसे भी पढ़े- राजस्थान पुलिस का सुपर संडे: एक ही दिन में 650 बदमाशों का किया काम तमाम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर