दर्दनाक तस्वीर: खुद के 11 बच्चे फिर भी पेंथर और उसके बच्चों को तडपा-तड़पाकर मार डाला, पत्नी के साथ निकाली खाल

Published : Apr 27, 2023, 12:58 PM IST
Udaipur News shocking crime stories Hunter arrested for killing panther

सार

राजस्थान की एटीएस टीम ने उदयपुर के जंगलों से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अब तक कई पेंथरों को मार चुका है। उसके बाद उनकी खाल निकाला था। इस काम में उसकी पत्नी भी आरोपी है।

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर से एक शिकारी को पकडा गया है। उसके पास से पैंथर फैमिली की खाल बरामद की गई है। सूचना मिली है कि ऑर्डर मिलने पर ही उसने खाल बरामद करने के लिए जानवरों की हत्या की थी। इस हत्याकांड के बाद अब पुलिस ने उसे धर लिया है। इस पूरे मामले की जांच एटीएस कर रही है। फिलहाल उस शख्स के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है जो शिकारी का बॉस है। बुधवार देर रात यह एक्शन लिया गया है। आज शिकारी को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा और उसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

राजस्थान एटीएस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

एटीएस के एडीजी अशोक राठौड ने बताया कि उदयपुर के गोगुंदा इलाके से शिकारी चूनाराम उर्फ सुनील को पकडा गया है। उसके पास से दो बच्चों और दो व्यस्क पेंथर की खाल मिली है। एक बाइक, मोबाइल फोन, कुछ कैश और कुछ अन्य सामान भी मिला है। उसके एक होटल के पास से पकडा गया है। सूचना है कि इसी होटल में डील होने वाली थी। एटीएस के अफसरों ने बताया कि लोकल टीम ने इस मामले में इंतजार भी किया लेकिन बाद में आरोपी को पकड लिया गया।

दो शादियां करने वाला शिकारी मार चुका है 4 पेंथर

आरोपी चूनाराम पहले लड़कियों का अपहरण और जबरन शादियां कराने के मामलों में भी जेल जा चुका है। वह करीब चार पांच साल से जंगली जानवरों के अंगों का काम कर रहा था। उदयपुर और आसपास के जिलों में जंगलात एरिया ज्यादा होने के कारण वह यहीं रहता है। वन विभाग में ही वह कई बार मजदूरी कर चुका है और लोकल लोगों से ज्यादा जानकारी जुटा चुका है। उसने कुछ दिन पहले ही उदयपुर से चार पेंथर मारें। पहले तो उन्हें गोली मारी गई और फिर लाठियों से पीटा गया। ताकि खाल को ज्यादा नुकसान नहीं हो। पुलिस ने बताया कि चूनाराम ने दो शादियां की है। पहली पत्नी से पांच बच्चे हैं और दूसरी से छह बच्चे है। अभी वह दूसरी पत्नी कावेरी के साथ रहा रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट