राजस्थान में आज धोनी खेलेंगे अपने IPL करियर का आखिरी मैच, लेकिन इस यादगार खेल में दर्शकों का बिगड़ सकता मजा

Published : Apr 27, 2023, 10:48 AM ISTUpdated : Apr 27, 2023, 10:51 AM IST
MS DHONI

सार

RR vs CSK Playing जयपुर के सवाई मानिसिंह स्टेडियम में गुरुवार को आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी। इस स्टेडियम में  चैन्नई सुपरकिंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने आपीएल करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। 

जयपुर. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने आईपीएल करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। यह वही स्टेडियम है जहां महेंद्र सिंह धोनी ने 183 रन की तूफानी पारी खेली थी। आज इसी स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी अपने आईपीएल करियर का राजस्थान में आखिरी मैच खेलेंगे।

आईपीएल के चैन्नई सुपर किंग की वजह से बुक हुए सारे टिकट...लेकिन मैच हो सकता है रद्द

इस मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। एक तरफ तो बात खुद के स्टेट की टीम राजस्थान की। और दूसरी तरफ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम की। मैच की करीब 90% टिकट आज सुबह तक बिक चुकी है। अब शाम को 7:30 बजे से यह मैच शुरू होने वाला है। लेकिन आज का यह मैच शुरू होने के बाद या फिर पहले ही रद्द हो सकता है।

मौसम विभाग ने राजस्थान में जारी किया है अलर्ट

दरअसल मौसम विभाग ने राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से ज्यादातर जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में आज दोपहर बाद से इसका असर प्रभावी रूप से देखने को मिलेगा। मौसम केंद्र ने राजधानी जयपुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में यदि शाम के समय बारिश तेज होती है तो आज का यह मैच रुक सकता है या फिर देर तक चल सकता है। वही सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि स्टेडियम में लगातार रिनोवेशन के काम तो करवाए जा रहे है

सवाई मानसिंह स्टेडियम में बारिश से बचने के नहीं हैं इंतजाम

लेकिन यदि स्टेडियम में तेज बारिश आती है तो वहां मैच देखने वाले लोगों के बारिश से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। वही आज एक बार फिर स्टेडियम में हाल ही में हुए वीआईपी स्टैंड के निर्माण को लेकर एक बार फिर खेल विभाग और आरसीए के बीच विवाद की स्थिति देखने को मिल सकती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट