दिल्ली में पहलवानों के साथ 'हनुमान', जंतर मंतर में सांसद बेनीवाल बोले- हमारी बेटियों के साथ गलत हो रहा

दिल्ली के जंतर मंतर में पहलवानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस धरने में उनको अब राजस्थान का भी समर्थन मिल गया है। प्रदेश के यह दबंग सांसद हनुमान बेनीवाल जंतर मंतर पहुंच धरने में शामिल हुए। कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरने पर बैठे है पहलवान।

जयपुर (jaipur news). आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली में पहलवानों द्वारा किए जा रहे धरने प्रदर्शन में वे शामिल हुए हैं। उनका कहना है कि हमारी बेटियों के साथ गलत हो रहा है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी कि वे पहलवानों के साथ है। दरअसल दिल्ली में भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ देशभर के कई पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं। इनमें महिला पहलवानों की संख्या ज्यादा है।

आश्वासन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाही

Latest Videos

दरअसल महिला पहलवानों ने फेडरेशन के कुछ लोगों पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। जनवरी में भी पहलवानों ने फेडरेशन पर आरोप लगाए थे, उसके बाद सरकार ने जल्द ही उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर धरने प्रदर्शन को समाप्त करवाया था। लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी सरकार अपने वादे पर कामयाब नहीं हो सकी। जिसके बाद मजबूरन पहलवानों को फिर से एक बार धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उनके इस प्रदर्शन में आरएलपी सांसद बेनिवाल भी शामिल हुए। सांसद ने  कहा कि यौन उत्पीड़न के खिलाफ पहलवानों को फिर से धरने पर बैठना पड़ रहा है, यह अच्छी बात नहीं है।

 

 

पहलवानों को मिला राजस्थान से समर्थन

उल्लेखनीय है कि देश भर के कई पहलवान दिल्ली में फेडरेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें हरियाणा के पहलवानों की संख्या ज्यादा है। पहलवानों के इस धरने प्रदर्शन में हरियाणा के सैकड़ों गांव और उनसे जुड़ी हुई खाप पंचायत भी समर्थन में उतर रहे हैं। अब पहलवानों के इस धरने प्रदर्शन को राजस्थान से भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है। खाप पंचायतों के अलावा कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन बेटियों को मिल रहा है ।

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला 7 महिला पहलवानों के यौन शोषण का है। इस मामले में कल यानि गुरुवार 27 अप्रैल के दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सूचीबद्ध है।

इसे भी पढ़े- जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना: अभिनव बिंद्रा बोले- एथलीटों को सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते देखना दुखद, उत्पीड़न रोकने के लिए सुरक्षा तंत्र जरूरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?