शोरूम पर तड़ातड़ गोलियों की बौछार- फर्श पर लेट गया दुकानदार- देखें राजस्थान के चूरू में LIVE फायरिंग का खौफनाक वीडियो

Published : Apr 26, 2023, 08:17 PM ISTUpdated : Apr 28, 2023, 11:00 AM IST
crime in rajasthan

सार

राजस्थान के चूरू शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ज्वेलरी शो रूम के बाहर कुछ बदमाशों ने दनादन फायरिंग की। घटना का खौफनाक वीडियो सामने आाया है। फायरिंग में पुलिसकर्मी समेत कुछ लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली है।

चूरू (churu news). सनसनीखेज खबर राजस्थान के चूरू शहर से है। शहर में आज शाम यानि बुधवार के दिन करीब 5:00 बजे सुजानगढ़ इलाके में एक नामी ज्वेलरी शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। जे डी जे ज्वेलर्स की दुकान पर उस समय कुछ ग्राहक, दुकान के मालिक और स्टाफ अपने-अपने काम में लगे हुए थे । इसी दौरान तीन से चार लुटेरे वहां आए और उन्होंने शोरूम पर फायर कर दिए । शोरूम पर बैठे लोगों ने जमीन पर लेट कर अपनी जान बचाई। गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद अचानक दहशत का माहौल हो गया। आसपास के दुकानदारों ने अपने शटर नीचे कर दिए।

शो रूम के पास ही मौजूद पुलिस कांस्टेबल ने लिया एक्शन 

जिस ज्वेलरी शो रूम में फायरिंग हुई उसके नजदीक ही अपने किसी काम से आए कॉन्स्टेबल रमेश कुमार मीणा ने जब गोलियों की आवाज सुनी तो उसने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उनमें से एक लुटेरे ने रमेश के कंधे पर गोली मार दी। रमेश ने उसके बावजूद भी एक लुटेरे को दबोच लिया। बाद में अन्य दुकानदारों ने रमेश की मदद की। बाकी तीन लुटेरे वहां से पैदल ही फरार हो गए । उनके हाथ में रिवाल्वर थे , वह रिवाल्वर लहराते हुए गलियों से बाहर भाग गए ।

शो रूम में हुई फायरिंग के विरोध में सड़कों पर उतरा व्यापारी वर्ग

इस घटना के बाद तुरंत पूरे जिले के पुलिस अधिकारी मौके पर आ पहुंचे। अचानक हुई इस घटना के विरोध में व्यापारिक संगठन आ गए । व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए और सड़क पर पुलिस का विरोध प्रदर्शन करने लग गए । पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन व्यापारियों ने कहा कि इतनी दहशत कभी नहीं रही । लुटेरों, बदमाशों ने जीना मुहाल कर दिया है । फायरिंग की इस घटना के विरोध में कल सुजानगढ़ कस्बा बंद करने का ऐलान कर दिया गया है।

उधर मौके पर पहुंचे डीवाईएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि एक लुटेरे को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके 3 साथी फरार है। पूरे जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी कर दी गई है। हर बड़े चौराहे पर पुलिस तैनात है। शहर के बाहर जाने वाले तमाम रास्तों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इस वारदात के बाद पूरे जिले में दहशत का माहौल है।

देखिए घटना का लाइव वीडियो…

 

इसे भी पढ़े-  दिल्ली में दिन दहाड़े फायरिंग, फिल्मी स्टाइल में पिस्तौल लेकर शोरूम में घुसे बदमाश...CCTV में कैद हुई वारदात

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video
जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत