क्रूरता की सारी हदें पार: पेड़ से उल्टा लटका कर जानवरों की तरह पीटा: दहला देगा ये खौफनाक वीडियो

राजस्थान के उदयपुर से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने एक  युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर जानवरों की तरह पीटा।  वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर के झाडोल थाना इलाके से बेहद हैरान करने वाला एक वीडियो सामने आया है । झाडोल थाना क्षेत्र में स्थित जंगलों में एक युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर बांधा गया और उसे डंडे और रस्सों से पीटा गया । उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। शनिवार की इस घटना के बाद अब इस घटनाक्रम का वीडियो आज सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये क्रूरता अफेयर से जुड़ी हुई है...

Latest Videos

झाडोल थाना पुलिस ने बताया कि पूरा मामला एक अफेयर की कहानी से जुड़ा हुआ है । झाडोल पुलिस ने बताया कि झाडोल के गोगुंदा निवासी दुर्गेश लाल शनिवार शाम को झाड़ोल इलाके से होता हुआ मंदिर की तरफ जा रहा था। इस दौरान जंगल के रास्ते में उसे गांव में ही रहने वाले प्रभु लाल, बद्रीलाल और भेरूलाल मिले । तीनों ने दुर्गेश को रोक लिया और उसे धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

पेट और पीठ पर डंडों और रस्से बरसाते रहे

दुर्गेश ने पूछा तो उन्होंने कहा कि तूने परिवार की एक महिला को छेड़ा है और उसे भगाकर ले जाने की कोशिश की है। दुर्गेश ने कहा कि यह सब झूठ है , लेकिन उसके बावजूद भी तीनों लड़कों ने दुर्गेश के साथ गंभीर मारपीट की । उसके पैर रस्सी से बांधकर नजदीकी एक पेड़ पर उसे उल्टा टांग दिया और उल्टा टांगने के बाद उसके पेट और पीठ पर डंडों और रस्सों से मारपीट की । नजदीक से गुजर रहे लोगों ने दुर्गेश को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन लोगों के साथ भी धक्का-मुक्की की।

वीडियो देख हरकत में आई पुलिस

उसके बाद काफी देर मारपीट कर आरोपी दुर्गेश को इसे हालत में छोड़ गए । बाद में किसी ने दुर्गेश को नीचे उतारा, वह काफी देर तक अचेत पड़ा रहा । बाद में जैसे-तैसे उठकर घर गया और उसके बाद पुलिस थाने गया । आज सवेरे उसने पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी तो पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए भेरूलाल समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । दुर्गेश ने पुलिस को बताया कि उसने उनके परिवार की किसी भी महिला से छेड़छाड़ नहीं की है। तीनो लोग उसे पुरानी रंजिश सकते हैं इस कारण उन्होंने बहाना बनाकर मारपीट की है । पुलिस ने मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें-जोधपुर में वीकल के मर्डर का LIVE VIDEO: चाकू मारे-डंडों से पीटा और पत्थर से सिर कर दिया चकनाचूर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?