दु्ल्हन की एंट्री और दूल्हे की वरमाला ने जीता दिल, यह नजारा देख हर कोई रो पड़ा

Published : Feb 11, 2025, 11:46 AM IST
unique wedding

सार

Udaipur News : उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान में एक दिव्यांग जोड़े ने अनोखी शादी रचाई। दूल्हे ने पैरों से वरमाला पहनाई और दुल्हन ट्राईसाइकिल पर आई। यह दृश्य देखकर सभी भावुक हो गए।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में स्थित नारायण सेवा संस्थान जहां हर साल दिव्यांग लड़के और लड़कियों की शादी करवाई जाती है। यहां हुई एक शादी राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि इस शादी में दुल्हन ट्राईसाइकिल पर आई तो वहीं दूल्हे ने अपने पैरों से वरमाला पहनाई। इस नजारे को देखकर हर किसी की आंखों में पानी आ गया।

दूल्हा मध्य प्रदेश का तो दुल्हन राजस्थान की

दूल्हे का नाम धर्मदास है और उसकी पत्नी का नाम रेशमा। धर्मदास के जन्म से दोनों हाथ नहीं है तो वहीं उसकी पत्नी रेशमा का कमर का नीचे का हिस्सा काम नहीं करता। धर्मदास मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। दिव्यांग होने के बावजूद भी उन्होंने 12वीं तक की पूरी पढ़ाई की और फिर कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रिंटिंग प्रेस में काम करना शुरू किया। वह अपने पैरों से ही काम करते हैं।

यह भी पढ़ें-पाली में हृदयविदारक दृश्य: पलभर में पत्नी और 2 बच्चों की मौत, चीखता रह गया पिता

उदयपुर का यह संस्थान हजारों लड़कियों की कराता है शादी

टीवी के जरिए उन्हें नारायण सेवा संस्थान के बारे में पता चला। यहां उन्होंने कांटेक्ट किया तो एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए धर्मदास की बातचीत रेशमा के साथ होना शुरू हुई। दोनों की बातचीत बढ़ने लगी और एक दूसरे को प्यार हो गया।दोनों ने ही अपने परिवार के लोगों को इस बारे में बताया। परिवार की सहमति के बाद उदयपुर में ही नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक शादी समारोह में दोनों की शादी हुई। दोनों अब अपनी शादी को लेकर काफी खुश है। बता दें कि नारायण सेवा संस्थान पिछले कई सालों से संचालित हो रहा है। यहां जन सहयोग से दिव्यांग लोगों के ऑपरेशन करवाए जाते हैं। इसके साथ ही यहां देशभर के दिव्यांग लोगों की शादी करवाई जाती है।

यह भी पढ़ें-तो क्या अब मां का दूध भी सुरक्षित नहीं, डॉक्टर की यह रिपोर्ट दिमाग हिला देगी

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल