
Rajasthan Rainfall News : राजस्थान में पिछले तीन से हो रही मूसलाधार बारिश ने हाहाकार मचाकर रखा है। वहीं उदयपुर जिले में तो बारिश ने पूरी तरह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आलम यह है कि पहाड़ी क्षेत्रों में बह रहे नाले और नदियां अब खतरनाक रूप ले चुकी हैं। जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही हैं। सोमवार देर रात खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में उफनते नाले में एक कार के गिर जाने से तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो लोग किसी तरह खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे।
यह दर्दनाक हादसा सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे लकोड़ा गांव के पास हुआ। पांच दोस्त कार में सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में ढलान और यू-टर्न वाले मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया। तेज बारिश से भरे नाले का बहाव इतना तेज था कि कार सीधे पानी में समा गई। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।