उदयपुर में बारिश का कहर: 3 दोस्तों की मौत, जानें कैसे एक यू-टर्न ने रोक दी सांसे

Published : Aug 26, 2025, 10:30 AM IST
Udaipur Rain

सार

Heavy Rain IN Udaipur : उदयपुर जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते पांच युवकों की कार उफनते नाले में गिर गई। दो युवक शीशा तोड़कर बच निकले, पर तीन की तेज बहाव में मौत हो गई। प्रशासन ने सतर्कता की अपील की है, इलाके में रातभर रेस्क्यू चला। 

Rajasthan Rainfall News : राजस्थान में पिछले तीन से हो रही मूसलाधार बारिश ने हाहाकार मचाकर रखा है। वहीं उदयपुर जिले में तो बारिश ने पूरी तरह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आलम यह है कि पहाड़ी क्षेत्रों में बह रहे नाले और नदियां अब खतरनाक रूप ले चुकी हैं। जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही हैं। सोमवार देर रात खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में उफनते नाले में एक कार के गिर जाने से तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो लोग किसी तरह खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे।

एक यू-टर्न लिया और सीधे मौत

यह दर्दनाक हादसा सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे लकोड़ा गांव के पास हुआ। पांच दोस्त कार में सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में ढलान और यू-टर्न वाले मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया। तेज बारिश से भरे नाले का बहाव इतना तेज था कि कार सीधे पानी में समा गई। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

उदयपुर SDRF पूरी रात करती रहीं रेस्क्यू

  •  कार में फंसे पांच युवकों में से प्रवीण मीणा और लक्ष्मण मीणा ने हिम्मत दिखाई। उन्होंने शीशा तोड़ा और किसी तरह बाहर निकलकर किनारे पहुंचे। दोनों ने तुरंत मदद के लिए गांव में सूचना दी। लेकिन नरेश मीणा, ध्रुव पटेल और लव पटेल तेज बहाव में फंसे रह गए। जब तक बचाव दल मौके पर पहुंचा, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
  •  सूचना पर नागरिक सुरक्षा विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रात का अंधेरा और तेज बहाव बचाव कार्य में बाधा बना, लेकिन करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। दो शवों को बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया गया, जबकि तीसरे शव की तलाश मंगलवार सुबह फिर शुरू की गई।
  • हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान उफनते नाले-नदियों को पार करने से बचें। खेरवाड़ा जैसे पहाड़ी इलाकों में ढलान और मोड़ों पर वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी गई है।
  • यह हादसा एक बार फिर चेतावनी देता है कि बारिश में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। सुरक्षित ड्राइविंग और मौसम का ध्यान रखना जीवन बचा सकता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट