उदयपुर में रक्षाबंधन की रौनक,बवाल के बाद शहर ने पकड़ी रफ्तार,लेकिन इस चीज पर रोक

उदयपुर में हुए बवाल के बाद रक्षाबंधन के त्यौहार के साथ बाजारों में रौनक लौट आई है। महिलाएं राखी की खरीदारी करती नजर आ रही हैं और व्यापारियों के चेहरे पर भी रौनक लौटी है।

उदयपुर न्यूज। राजस्थान का उदयपुर शहर पिछले करीब 4 दिन से सुर्खियों में है। यहां स्कूल में एक समुदाय विशेष के छात्र ने दूसरे धर्म के लड़के पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद ऐसा बवाल हुआ कि 2 दिन तक मार्केट बंद रहे।आज लगातार तीसरे दिन भी रात 10 बजे तक उदयपुर में नेटबंदी की गई है।

लेकिन अब रक्षाबंधन के चलते बाजारों में रौनक लौट चुकी है। महिलाएं बाजार में राखी के लिए खरीदारी करते हुए नजर आ रही है। खासकर धानमंडी,अशोक नगर सहित अन्य इलाकों में भीड़ देखी गई है। व्यापारियों के चेहरे पर भी रौनक लौटी हुई है। हालांकि एहतियात के तौर पर अभी भी पुलिस अलग-अलग क्षेत्र में तैनात की गई है।

Latest Videos

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की कामना

मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा घायल छात्र की स्वस्थ होने की कामना। शहर में शांति एवं सौहार्द कायम रखने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया है। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने भी लोगों से अपील की है कि बेवजह किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दे। राजस्थान शांति के लिए पहचान गया है। ऐसे में भाईचारा कायम रहे।

बवाल के बाद लौटे पर्यटक

बता दें कि मौजूदा वक्त में लगातार तीन से चार दिन की छुट्टियां हुई है। ऐसे में केवल विदेशी ही नहीं अन्य राज्यों से भी पर्यटक उदयपुर घूमने के लिए आए थे। लेकिन जो बवाल हुआ उसके चलते कई लोग वापस भी लौट गए। हंगामे के दौरान सड़कों पर अगजनी की गई। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इन सब के बीच करीब 200 से ज्यादा होटल में पर्यटकों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करवा दी। लेकिन उम्मीद है कि अब एक बार फिर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। 

ये भी पढ़ें: राजस्थान: राखी के जगह घर में भाईयों की बांधी गई अर्थी, बहनों की उजड़ी जिंदगी

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल