
उदयपुर न्यूज। राजस्थान का उदयपुर शहर पिछले करीब 4 दिन से सुर्खियों में है। यहां स्कूल में एक समुदाय विशेष के छात्र ने दूसरे धर्म के लड़के पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद ऐसा बवाल हुआ कि 2 दिन तक मार्केट बंद रहे।आज लगातार तीसरे दिन भी रात 10 बजे तक उदयपुर में नेटबंदी की गई है।
लेकिन अब रक्षाबंधन के चलते बाजारों में रौनक लौट चुकी है। महिलाएं बाजार में राखी के लिए खरीदारी करते हुए नजर आ रही है। खासकर धानमंडी,अशोक नगर सहित अन्य इलाकों में भीड़ देखी गई है। व्यापारियों के चेहरे पर भी रौनक लौटी हुई है। हालांकि एहतियात के तौर पर अभी भी पुलिस अलग-अलग क्षेत्र में तैनात की गई है।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की कामना
मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा घायल छात्र की स्वस्थ होने की कामना। शहर में शांति एवं सौहार्द कायम रखने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया है। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने भी लोगों से अपील की है कि बेवजह किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दे। राजस्थान शांति के लिए पहचान गया है। ऐसे में भाईचारा कायम रहे।
बवाल के बाद लौटे पर्यटक
बता दें कि मौजूदा वक्त में लगातार तीन से चार दिन की छुट्टियां हुई है। ऐसे में केवल विदेशी ही नहीं अन्य राज्यों से भी पर्यटक उदयपुर घूमने के लिए आए थे। लेकिन जो बवाल हुआ उसके चलते कई लोग वापस भी लौट गए। हंगामे के दौरान सड़कों पर अगजनी की गई। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इन सब के बीच करीब 200 से ज्यादा होटल में पर्यटकों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करवा दी। लेकिन उम्मीद है कि अब एक बार फिर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें: राजस्थान: राखी के जगह घर में भाईयों की बांधी गई अर्थी, बहनों की उजड़ी जिंदगी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।