
उदयपुर. गुजरात की साबरमति जेल से निकलते ही अतीक ने खुद की मौत का डर बता दिया था। अतीक का कहना था कि यूपी पुलिस उसे मारना चाहती है। लेकिन गनीमत रही कि अतीक की गाड़ी सुरक्षित यूपी तक पहुंच गई। इस बख्तरबंद गाड़ी में अतीक के साथ कई हथियार बंद पुलिस टीम भी मौजूद रही। यूपी तक पहुंचने के लिए पहले राजस्थान में दाखिल होना पड़ा और उसके बाद एमपी की सीमा को भी छूना पडा। उसके बाद जाकर अतीक को लेकर यूपी पुलिस यूपी पहुंच सकी।
राजस्थान के पांच शहरों से होकर गुजरा अतीक
अतीक को लेकर यूपी जा रहा यूपी पुलिस का काफिला रात करीब सात से आठ घंटे तक राजस्थान के पांच शहरों से होकर गुजरा। इस दौरान हर जिले में जिले की लोकल पुलिस ने अतीक को ले जा रही गाड़ियों को सुरक्षा प्रदान की। यूपी पुलिस ने इस बारे में पहले ही राजस्थान पुलिस के अफसरों से संपर्क कर लिया था और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी।
अतीक को लेकर पूरे राजस्थान में हुआ हाईअलर्ट
राजस्थान पुलिस के अफसरों ने बताया कि गुजरात से सबसे पहले डूंगरपूर और उदयपुर के नजदीक से यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान में घुसा। उसके बाद चित्तौडगढ़ जिले में हाइवे पर होता हुआ कोटा और बूंदी जिले तक गया। वहां से फिर आज सवेरे एपी राज्य में एंट्री की गई। एमपी में शिवपुरी इलाके में सबसे पहले काफिला पहुंचा और फिर वहां से यूपी के लिए रवाना हो गया।
पुलिस के आगे पीछे चल रही थी मीडिया की गाड़ियां
राजस्थान में एंट्री के साथ ही अचानक पुलिस वाहनों ने हाइवे पर गति धीमी कर ली। उसके बाद हाइवे पर पैट्रोल पंप पर यूपी की गाड़ियों ने इंधन लिया और फिर से रवाना हो गए। राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने के बाद यूपी पुलिस का काफिला चार से पांच बार रूका। इस दौरान लोकल पुलिस साथ ही, साथ ही मीडिया भी लगातार कवरेज करता चला गया। हांलाकि एक बार भी मीडिया से अतीक को रुबरू नहीं कराया गया।
अतीक अहमद उमेश पाल मर्डर केस का मुख्य आरोपी
राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान की सीमा से सकुलश अतीक अहमद और यूपी पुलिस चली गई। किसी तरह का कोई न्यूजसेंज नहीं फैला। उल्लेखनीय है कि उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद के खिलाफ यूपी सरकार बेहद सख्त है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।