दुनिया का पहला ऐसा मंदिर, जहां भगवान पहनते हैं घड़ी, इसके पीछे है बड़ा रहस्य

Published : Jan 06, 2025, 10:52 AM IST
Gopinathji Temple

सार

जयपुर के गोपीनाथ जी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह को घड़ी पहनाई जाती है। इस घड़ी का इतिहास औरंगजेब के समय से जुड़ा है और इसके पीछे एक रोचक कहानी छिपी है। मंदिर में रोजाना नौ झांकियां होती हैं और भक्तों की गहरी आस्था का केंद्र है।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर, जिसे छोटीकाशी भी कहा जाता है, में भगवान श्रीकृष्ण के एक दुर्लभ विग्रह ठाकुर गोपीनाथ जी का मंदिर स्थित है। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भी प्रसिद्ध है। बता दें कि इस मंदिर में विराजमान ठाकुर जी घड़ी पहनते हैं, यह दुनिया का ऐसा इकलौता मंदिर है, जहां ईश्वर को टाइम घड़ी पहनाई जाती है।

वृंदावन से जयपुर आए ठाकुर जी कहानी बेहद रोचक

मंदिर के महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के अनुसार, गोपीनाथ जी का यह विग्रह भगवान श्रीकृष्ण के प्रपौत्र वज्रनाभ ने अपनी दादी के कहने पर बनवाया था। इसे वृंदावन से जयपुर लाने की कहानी बेहद रोचक है। बताया जाता है कि मुगल शासक औरंगजेब द्वारा मंदिरों को तोड़ने के समय, ठाकुर जी को यमुना किनारे से छुपाते हुए राधा कुंड और काम्यावन के रास्ते 1775 में जयपुर लाया गया। इसके बाद 1792 में इसे पुरानी बस्ती स्थित वर्तमान स्थान पर स्थापित किया गया।

ठाकुर जी का चमत्कार मंदिर की एक अनूठी परंपरा

अनोखी घड़ी और ठाकुर जी का चमत्कार मंदिर की एक अनूठी परंपरा है ठाकुर जी द्वारा धारण की गई घड़ी। यह घड़ी ठाकुर जी की धड़कनों से चलती थी। अंग्रेज शासन के दौरान एक अंग्रेज अधिकारी ने इसे चुनौती मानकर परखा और पाया कि घड़ी सच में ठाकुर जी के शरीर से संचालित हो रही थी। हालांकि, इस ऐतिहासिक घड़ी को बाद में एक कारीगर ने सही करने के लिए ले लिया, लेकिन उसे लौटाया नहीं गया। आज, ठाकुर जी को घड़ी की एक प्रतिकृति पहनाई जाती है।

गहरे विश्वास और अटूट श्रद्धा को प्रकट करता है यह मंदिर

रोज की झांकियां और भक्ति की परंपरा मंदिर में प्रतिदिन 9 झांकियां होती हैं, जिनमें मंगला झांकी से लेकर शयन झांकी तक ठाकुर जी के भव्य दर्शन होते हैं। भक्तों का मानना है कि यहां आने से उनकी हर मन्नत पूरी होती है। महिलाएं भजन गाकर ठाकुर जी की सेवा करती हैं और हर साल पौष बड़े और नंद उत्सव जैसे भव्य आयोजन करती हैं। जयपुर के गोपीनाथ जी मंदिर की महिमा केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जयपुर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है। यहां का हर भक्त ठाकुर जी के प्रति अपने गहरे विश्वास और अटूट श्रद्धा को प्रकट करता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट