पति हो तो ऐसा: ऐसा क्या हुआ जो अजमेर में पत्नी को घर लाने बुक कर डाली करोड़ों की कार

राजस्थान के अजमेर में एक पति ने अपनी महिला टीचर पत्नी के लिए जो मिसाल पेश की वह तारीफे काबिल है। रिटायरमेंट को स्पेशल बनाने के लिए वो बीवी को करोड़ों की कार से घर लेकर आया। एक यादगार विदाई दी।

अजमेर (राजस्थान). हमेशा हम देखते हैं कि अपने माता-पिता के रिटायरमेंट होने पर उनके बच्चे उस रिटायरमेंट को स्पेशल बनाने के लिए कोई ना कोई ऐसा आयोजन करते हैं जिससे कि वह है रिटायरमेंट यादगार बना रहे कोई अपने माता-पिता को हेलीकॉप्टर से रिटायरमेंट करवा कर लाता है तो कोई उन्हें करोड़ों रुपए के उपहार गिफ्ट करता है लेकिन राजस्थान के अजमेर जिले में अपनी पत्नी की रिटायरमेंट को यादगार बनाया है उनके पति ने। जिसने रिटायरमेंट पार्टी के बाद अपनी पत्नी को घर लाने के लिए करोड़ों रुपए की कार किराए पर ली। रिटायरमेंट के बाद एक बड़ा काफिला पूरे शहर भर में राउंड लगा कर उनके घर पर पहुंचे।

महिला टीचर बोलीं-यह लम्हा आजीवन याद रहेगा

Latest Videos

दरअसल. अजमेर के हाथीखेड़ा इलाके की सरकारी स्कूल में महिला टीचर आशा त्रिपाठी रिटायर हुई। ऐसे में उनके पति सूर्यकांत त्रिपाठी ने अपनी पत्नी के लिए करोड़ों रुपए इंपोर्टेड कार लिमोजिन किराए पर ली। पत्नी आशा का कहना है कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि वह अपने रिटायरमेंट पर या फिर जीवन में कभी ऐसी करोड़ों रुपए की गाड़ी में बैठ भी पाएगी। बरहाल आशा त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें यह लम्हा आजीवन याद रहेगा।

पति का सपना था कि वो पत्नी को हेलीकॉप्टर से लेकर आए

आशा के पति सूर्यकांत ने बताया कि उनकी शादी को करीब 35 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। जीवन में दोनों पति-पत्नी में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन हमेशा एक दूसरे का हर कदम पर साथ दिया। पहले सूर्यकांत का सपना था कि वह रिटायरमेंट होने के बाद अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर से लेकर आए लेकिन राजस्थान में लगातार हो रहे खराब मौसम के चलते ऐसा कर पाना संभव नहीं था। इसीलिए उन्होंने करोड़ों रुपए की कार रेंट पर ली और अपनी पत्नी को घर लेकर आए। रिटायरमेंट के बाद निकली सवारी में लिमोजिन के अलावा करीब आधा दर्जन गाड़ियां और भी लग्जरी थी।

यह भी पढ़ें- चायवाले को कारण बताओ नोटिस-भैंस का दूध निकालकर चाय तुरंत उपलब्ध कराएं, वर्ना बर्तन-ठीकरा समेट लें

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh