किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन ने रोकी चोरी, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो

Published : Jan 06, 2026, 06:35 PM IST

Rajasthan Thief Stuck in Kitchen Exhaust : राजस्थान के कोटा से चोर का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। जहां किचन में लगे एक एग्जास्ट फैन ने चोरी को रोक दिया। फैन के आगे उसके सारे प्लान फेल हो गए। जो नजारा था वह हैरान करने वाला था।

PREV
15

किचन एग्जॉस्ट फैन ने रोकी चोरी

अभी तक आपने कई तरह की चोरी की घटनाओं की खबर सुनी होगी। लेकिन राजस्थान के कोटा से चोरी का जो मामला आया है वह बेहद अनोखा है। जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां एक चोर एक घर में चोरी करने के लिए घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन वह किचन की में लगे एग्जॉस्ट फैन में ऐसा फंसा कि मामला वायरल हो गया।

25

चोरी की यह अनूठी घटना कोटा की

दरअसल, चोरी की यह अनूठी घटना कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक घर की है। जहां चोर घर में घुसने के लिए किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन के खुले स्पेच से एंट्री कर रहा था। लेकिन वह उसमें फंस गया, वह आधा अंदर घुसा था तो आधा बाहर लटका था।

35

बता दें कि घर के मालिक सुभाष कुमार रावत अपनी पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए गए थे। जैसे ही वह अगले दिन 4 जनवरी की रात घर लौटे और स्कूटी की लाइट में उन्होंने देखा कि कोई व्यक्ति उनकी रसोई के एग्जॉस्ट फैन वाले जंगले में फंसा है।

45

किचन का नजारा हैरान करने वाला था

सुभाष कुमार जैसे ही किचन के अंदर पहुंचे तो युवक को फैन के छेद में फंसा देखकर हैरान रह गए। उन्होंने चीखते हुए आसपास के लोगों को बुलाया और फिर पुलिस को कॉल करके सूचना दी।

55

चोर का जवाब सुनकर पुलिस भी हैरान

घटना की सूचना मिलते ही बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को एग्जॉस्ट फैन के छेद से बाहर निकाला। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने जो बताया वह हैरान करने वाला था। चोर ने कहा कि वह जिस कार से चोरी करने आया था, उस पर पुलिस का स्टिकर लिखा हुआ था। जिसे जब्त कर जांच पड़ताल शुरू की गई।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories