सिर्फ 17 मिनट में हो गईं दो शादी: 2 बहने बनी दुल्हन, ना खाना-ना पीना और ना दहेज गिफ्ट

राजस्थान के दौसा में एक ऐसी शादी हुई जिसकी पूरे प्रदेश में चर्चा है। जिसमें दो बहनें एक साथ दुल्हन बनीं थीं। लेकिन उनके इस विवाह में ना तो अग्नि के फेरे हुए और ना ही दूल्हा घोड़ी चढ़ा...ना खाना-ना दहेज और ना ही उपहार मिला, ऐसी ही यादगार शादी हो गई।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : May 23, 2024 11:48 AM IST

दौसा. राजस्थान में शादियों का भी अपना ही एक मजा है। कभी मायरा भरने के लिए करोड़ों रुपए लगा दिए जाते हैं , तो कभी एक रुपए लेकर बिना दहेज के शादी की जाती है । लेकिन शादियों में बड़ी संख्या में मेहमान जरूर पहुंचते हैं । इस बीच राजस्थान के दौसा जिले में एक शादी ऐसी हुई है , जिसमें दो बहनों की बारात में सिर्फ 50 मेहमान शामिल हुए हैं। ना तो अग्नि के फेरे लगाए गए और ना ही दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर, शेरवानी पहन कर आया। उसके बावजूद भी सिर्फ 17 मिनट में ही शादी संपन्न हो गई । जबकि दो दूल्हा में से एक दूल्हा सरकारी शिक्षक है।

दुल्हन के पिता हैं संत रामपाल महाराज के भक्त

दरअसल, सिकराय कस्बे के रहने वाले महेश योगी संत रामपाल महाराज के अनुयायी हैं। उनकी बेटी निशा और हिना के लिए अलवर जिले के खेडली इलाके में रहने वाले कमल योगी के दो बेटे सचिन और सौरभ का रिश्ता आया। परिवार ने यह रिश्ता आपसी समझ से तय किया और उसके बाद सिकराय में शादी का आयोजन किया गया।

ना खाना-ना दहेज और ना ही गिफ्ट...हो गई शादी

दोनों दूल्हे ना तो बाराती , ना ज्यादा मेहमान और ना ही घोड़ी पर चढ़कर आए, बल्कि दोनों अपने अन्य परिवार के साथ गाड़ियों से दौसा के सिकराय में पहुंचे । वहां निशा और हिना के साथ शादी संपन्न हुई । दोनों कपल को संत रामपाल महाराज के मंत्र और उसके अलावा देवी देवताओं के मंत्र सुनाए गए । फिर बड़े बुजुर्गों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। यह शादी सिर्फ 17 मिनट में संपन्न हो गई । ना तो मेहमानों ने दूल्हा दुल्हन को कोई उपहार दिया और ना ही इस शादी में किसी ने किसी तरह की मिठाई खाई । ना ही दहेज दिया गया। जबकि सौरभ अलवर जिले में ही तिजारा कस्बे में सरकारी शिक्षक है । इस शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh : 'अनशन पर बैठी आतिशी का मजाक बना रही बीजेपी, क्रूरता की कोई हो सकती है सीमा?' #shorts
Delhi Water Crisis : मंत्री आतिशी का 'पानी सत्याग्रह' जारी, तीसरे दिन वीडियो जारी कर बताया प्लान
Hajji Pilgrims Death Update: Saudi Arabia Government ने तोड़ी चुप्पी, शवों के ऊपर दिया पहला बयान
Sanjay Singh : 'अनशन पर बैठी आतिशी का मजाक बना रही बीजेपी, क्या क्रूरता की कोई हो सकती है सीमा?'
CNG Price Hike News: CNG ने बढ़ा दी जनता की टेंशन, जानें अचानक क्यों बढ़ गए दाम|Petrol|Diesel