पहले मजदूर का बेटा बना कांस्टेबल, अब पहले ही प्रयास में UPSC क्रैक कर बना IAS, दिन में ड्यूटी और रात में की पढ़ाई

Published : May 24, 2023, 03:43 PM ISTUpdated : May 24, 2023, 04:19 PM IST
crack upsc exam first attempt

सार

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा upsc civil service exam)  का रिजल्ट मंगवार को जारी हो गया है। जिसमें बेटियों ने बाजी मारी है।  इशिता किशोर ने upsc में टॉप किया है। वहीं राजस्थान में एक पुलिस कांस्टेबल भी आईएएस अफसर बन गया है।

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में स्थित बापी गांव में रहने वाले राम भजन ने यूपीएसससी परीक्षाओं में परचम लहरा दिया। पिता को इतना पता था कि बेटा सरकारी नौकरी में है, वे इससे ही खुश थे कि बेटा कांस्टेबल बन गया और पुलिस में चला गया। अब जब उन्हें पता चला कि बेटा अफसर हो गया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूरी कहानी संघर्ष से भरी हुई है।

मजदूर के बेटे ने पहले प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा

दरअसल, रामभजन ने सरकारी नौकरी की तैयारियां शुरू की। पिता का सपना था कि बेटा सरकारी नौकर बन जाए ताकि उसका भविष्य सुधर जाए और उसे पिता की तरह हाडतोड़ मेहनत ना करनी पडी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रामभजन ने राजस्थान में कई सरकारी परीक्षाएं दी, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। उसके बाद पिता का आर्शीवाद लेकर बेटा दिल्ली चला गया। वहां पर दिल्ली पुलिस की भर्ती के लिए मेहनत की और बेटा कांस्टेबल बन गया। पिता को मानो जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिल गई।

अफसरों की लाइफ स्टाइल ठान लिया अब आईएएस अपसर बनकर रहेगा

अफसरों की लाइफ स्टाइल देखकर रामभजन ने अफसर बनने की ठान ली। नौकरी के साथ जी तोड़ मेहनत की। लगातार प्रयास किया और पहले ही प्रयास में यूपीएएसी क्रेक कर डाली। पहले ही प्रयास में 667वीं रेंक बनी है। रामभजन अब अफसर हो गए हैं। कल तक जिन अफसरों को राम भजन सेल्यूट करते थे अब वे रामभजन को सेल्यूट मार रहे हैं। रामभजन जल्द ही गांव आने वाले हैं और गांव में खुशी का माहौल है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी