कौन हैं पुष्पा और चंदा जो करेंगी अमेरिकी उपराष्ट्रपति का स्वागत, दोनों को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग

Published : Apr 19, 2025, 02:18 PM IST
 US Vice President Visit India

सार

US Vice President Visit India : अमेरिकी उपराष्ट्रपति के जयपुर दौरे की तैयारियां जोरों पर। चांदी से सजे हाथी पुष्पा और चंदा करेंगी स्वागत। आमेर, हवामहल सहित कई जगहों का करेंगे दीदार।

जयपुर. US Vice President Visit India : राजस्थान की राजधानी जयपुर इन दिनों एक खास मेहमान के स्वागत की तैयारियों में जुटी है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल से तीन दिवसीय दौरे पर पिंक सिटी आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी उषा बाला चिलुकुरी और बच्चे भी आने की संभावना है। यह दौरा न केवल राजनयिक दृष्टि से अहम है, बल्कि राजस्थान की संस्कृति और परंपरा को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने का भी सुनहरा अवसर है।

शाही अंदाज में होगा अमेरिकी उपराष्ट्रपति का वेलकम

वेंस के स्वागत की तैयारियां बेहद शाही अंदाज में की जा रही हैं। आमेर फोर्ट के सूरजपोल गेट पर उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा। यहां दो खूबसूरत हाथी, ‘चंदा’ और ‘पुष्पा’, चांदी के हौदे और पारंपरिक जूलरी से सजे होंगे। उनके ऊपर से फूलों की वर्षा की जाएगी, जिससे माहौल और भी भव्य हो जाएगा।

रामबाग पैलेस में करेंगे आराम US Vice President

जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत करेंगे। इसके बाद वेंस रामबाग पैलेस में विश्राम करेंगे। 22 अप्रैल को वेंस आमेर महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर और हवा महल जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। उनकी सुरक्षा को देखते हुए आमेर फोर्ट को आम पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

जानिए क्या खाएंगे US Vice President

  • खास बात यह है कि उन्हें दाल-बाटी-चूरमा, गट्टे की सब्जी, और अन्य राजस्थानी पकवान परोसे जाएंगे। 23 अप्रैल को वे आगरा रवाना होंगे, जहां ताजमहल देखने का कार्यक्रम है।
  • मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि “कोई चूक न हो” और राजस्थान की मेहमाननवाजी का सर्वोत्तम प्रदर्शन हो। जयपुरवासियों में भी इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर उत्साह चरम पर है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी