रणथंभौर में जब हुआ बाघ और भालू का आमना-सामना, देखिए फिर क्या हुआ

Published : Apr 26, 2025, 07:34 PM IST
Video viral of tiger and bear in Ranthambore

सार

रणथंभौर में बाघिन रिद्धि के शावक और एक आलसी भालू का आमना-सामना कैमरे में कैद। शावक ने भालू के सामने खुद को समर्पित कर दिया! वीडियो वायरल।

जैसलमेर. रणथंभौर नेशनल पार्क के जंगलों से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस वायरल क्लिप में एक अनोखा क्षण देखने को मिला, जब एक भालू और बाघिन रिद्धि का नन्हा शावक आमने-सामने आ गए। जंगल के बीच बनी सड़क पर हुई इस मुलाकात ने हर किसी को चौंका दिया।

आलसी भालू के सामने बाघिन रिद्धि का शावक बैठा

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाघिन रिद्धि का शावक सड़क पर आराम से बैठा हुआ था। तभी सामने से एक आलसी भालू चलता हुआ उसकी ओर बढ़ता है। आमतौर पर बाघ और भालू दोनों को जंगल के सबसे ताकतवर प्राणी माना जाता है, लेकिन इस मुलाकात में नजारा कुछ अलग ही था। भालू के पास आते ही शावक ने अचानक जमीन पर बैठकर ऐसा बर्ताव किया, जैसे उसने खुद को भालू के सामने समर्पित कर दिया हो।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया यह अनोखा वीडियो

पर्यटकों के कैमरों में कैद हुआ यह नजारा कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ravindra_ranthambhore नाम के यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में इसे 'वन्यजीव इतिहास का दुर्लभ पल' बताया गया है।

"जंगल का असली नियम - ताकत से ज्यादा समझदारी!"

लोगों ने इस वीडियो पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने इसे बाघ शावक की मासूमियत कहा तो किसी ने भालू के आत्मविश्वास की तारीफ की। कुछ यूजर्स ने लिखा, "जंगल का असली नियम - ताकत से ज्यादा समझदारी!" वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे दृश्य बेहद दुर्लभ होते हैं। आमतौर पर बाघ शावक टकराव से बचने के लिए बड़े जानवरों के सामने झुक जाते हैं, खासकर जब वे अकेले हों। रणथंभौर के इस छोटे से पल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जंगल की दुनिया जितनी रहस्यमयी है, उतनी ही अद्भुत भी।

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी