शेर का शिकार: 20 लोगों ने पत्थर मारकर ले ली जंगल के राजा की जान

रणथंभौर के पास ग्रामीणों ने एक बाघ को पत्थर मारकर मार डाला। चरवाहे की जान लेने के बाद बाघ पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा।

जयपुर: राजस्थान के रणथंभौर बाघ अभयारण्य के पास उलियाना में ग्रामीणों ने एक बाघ को पत्थर मारकर मार डाला है।  एक चरवाहे की जान लेने वाले इस 12 साल के बाघ की मौत ग्रामीणों के पत्थरबाजी से हुई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उलियाना में रविवार दोपहर बाघ का शव मिला। उलियाना में बाघ के हमले से चरवाहा भरत लाल की मौत के बाद 20 से ज्यादा ग्रामीणों ने हमला कर बाघ को मार डाला। शनिवार को इसी जगह पर चरवाहे को मारने के बाद बाघ वहां से भाग गया था। इसलिए बाघ पर ग्रामीणों का गुस्सा था।

योगी को जान से मारने की धमकी देने वाली फातिमा रिहा

Latest Videos


मुंबई: 10 दिनों के अंदर इस्तीफा नहीं देने पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह हत्या कर दी जाएगी, यह धमकी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को देने वाली महिला को पुलिस ने पूछताछ के बाद रिहा कर दिया है। हाल ही में पुलिस को धमकी भरा संदेश भेजने वाली ठाणे जिले की फातिमा खान (24) को पुलिस पूछताछ के लिए मुंबई लाई थी। पूछताछ में पता चला कि शिक्षित फातिमा मानसिक रूप से बीमार है। फातिमा के इरादे के पीछे कोई गलत काम नहीं पाया गया, इसलिए उसे रिहा कर दिया गया।

महाराष्ट्र के डीजीपी को तुरंत हटाया जाए: आयोग का आदेश


नई दिल्ली: 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव का सामना करने वाले महाराष्ट्र के डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाने का आदेश चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को दिया है। शुक्ला पर विपक्षी नेताओं के फोन टैप करने, विपक्ष के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने सहित कई आरोप कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने लगाए हैं, जिसके बाद यह घटनाक्रम हुआ है. 

उम्मीदवार पीछे हटे: कांग्रेस को शर्मिंदगी


मुंबई: महाराष्ट्र में नामांकन वापसी कल खत्म हो गई है और 288 सीटों के लिए 4140 लोग मैदान में हैं।  2019 से 901 ज्यादा. कोल्हापुर की कांग्रेस उम्मीदवार, राजघराने की मधुरिमा राजे ने आखिरी समय में अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे कांग्रेस को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules