
जयपुर. हमेशा हम देखते हैं कि केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में खेत खलिहान में ज्यादा पुरुष काम करते हैं लेकिन अब सरकार बेटियों को किसान एक्सपर्ट बनाने के लिए कई स्कीम शुरू कर रही है। सालाना 40 हजार रुपए तक दे रही है। मतलब खेत में बेटियां पुरुषों को खेती के बारे में समझाते हुए नजर आएगी।
सरकार के द्वारा यह कदम बेटियों को कृषि संबंधी शिक्षा से जोड़ने के लिए किया गया है। जिसमें एग्रीकल्चर स्ट्रीम में एडमिशन लेने पर बेटियों को प्रोत्साहन के रूप में 40 हजार रूपये की राशि दे रही है। आपको बता दे कि आज भी राजस्थान में एजुकेशन तो है लेकिन एग्रीकल्चर एजुकेशन के संस्थान बहुत कम है। और यदि है तो वहां स्टूडेंट्स को मोटी फीस देनी पड़ती है। ऐसे में एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वाली बेटियों को प्रोत्साहन के लिए सरकार यह राशि दे रही है।
यह राशि राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के जरिए हासिल की जाती है इसके लिए छात्रा को आवेदन करना होगा। यह राशि एग्रीकल्चर सब्जेक्ट से 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई के अलावा मास्टर्स और पीएचडी करने वाली लड़कियों को यह राशि 3 गुना तक मिलेगी।
इस योजना के कक्षा और 11 और 12 में सालाना 15 हजार और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए 25 हजार और पीएचडी करने वाली छात्रा को 3 साल के लिए 40 हजार रुपए मिलेंगे। इस योजना का प्रयास है कि खेती के मामले में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बेटियों को आगे लाया जाए। जिससे कि खेती के मामले में भी बेटियां आगे बढ़ सकें।
यह भी पढ़ें-पिता मजिस्ट्रेट-भाई IAS और वाइफ अफसर, खुद बना जज..जानिए परिवार के सफलता के मंत्र
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।