शादियों के बीच होगा राजस्थान में मतदान, जानें क्या पड़ रहा है शुभ मुहुर्त

Published : Oct 09, 2023, 07:54 PM IST
election 1

सार

राजस्थान में देवउठनी एकादशी के दिन ही राजस्थान में चुनाव की तारीख तय की गई है। इसी दिन प्रदेश में मतदान होगा जबकि शुभ मुहुर्त के कारण हजारों शादियां भी इसी दिन रखी गई हैं। 

जयपुर। अगामी 23 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस दिन देवत्थान एकादशी भी है। यह एकादशी मतदान की संख्या को प्रभावित कर सकती है। दरअसल राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में देवउठनी एकादशी का बड़ा महत्व है। देवउठनी एकादशी देवताओं को जगाने का एक त्योहार माना जाता है और देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं।

पूरा दिन शुभ मुहुर्त
इसे बड़ा दिन इसलिए भी माना जाता है क्योंकि जिन जोड़ों की शादी में कोई परेशानी रहती है तो देवउठनी एकादशी का दिन ऐसा होता है जो अबूझ मूहुर्त होता है।‌ यानी यह पूरा दिन शुभ माना जाता है और इस दिन कोई भी मांगलिक कार्य आसानी से बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है।‌ यही कारण है कि राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में सामूहिक विवाह सम्मेलनों के बड़े आयोजन इसी दिए कराए जाते हैं।

पढ़ें आचार संहिता लगते ही राजस्थान में BJP ने जारी कर दी 41 प्रत्याशियों की लिस्ट, 7 सांसदों को दिया टिकट

पिछले साल इस दिन 50 से 60 हजार शादियां
राजस्थान में पिछले साल देवउठनी एकादशी पर पूरे राजस्थान में 50 से 60 हजार शादियां हुई थीं।‌ इन शादी में लाखों मेहमान शामिल हुए थे।‌ यह पहला मौका होगा जब देवउठनी एकादशी या किसी बड़े त्यौहार के दिन राजस्थान में चुनाव हो रहे हैं। जानकारों की माने तो ऐसे में मतदान पर असर पड़ सकता है। हालांकि मध्य प्रदेश में और राजस्थान में कुछ नियमों की पालना करके घर से भी मतदान किया जा सकता है। यह सुविधा विशेष परिस्थिति में ही दी जाएगी।

देवउठानी एकादशी किस दल के लिए होगी शुभ
देवउठानी एकादशी के दिन ही इस बार राजस्थान में चुनाव भी हो रहे हैं। ऐसे यह शुभ दिन किस दल के लिए शुभ समाचार लाएगा यह सोचने वाली बात है। फिलहाल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपनी तरफ से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट