राजस्थान में ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सामने से आ रहे ट्रेलर में घुस गई। ट्रेलर कार को करीब 30 फीट दूर तक घसीट ले गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां ओवरटेक करने के चक्कर में एक स्विफ्ट कर सामने से आ रहे ट्रेलर से तेज स्पीड में जा टकराई। इतना ही नहीं स्विफ्ट के पीछे आ रही स्कार्पियो गाड़ी भी उसमें टकरा गई। तेज रफ्तार ट्रेलर भी स्विफ्ट गाड़ी को करीब 30 फीट तक घसीटता ले गया। घटना में स्विफ्ट गाड़ी में सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक की पत्नी का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। स्कॉर्पियो में एयरबैग खुलने से उसमें सवार दो युवकों को खरोच तक नहीं आई।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया मृत
बाड़मेर के सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे संख्या 68 पर धोरीमन्ना की तरफ जाने वाले रास्ते पर हादसा हुआ। स्विफ्ट गाड़ी में अशोक, उसकी पत्नी संतोष और उसके मामा का लड़का मनोज भी सवार थे। टक्कर के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि संतोष का इलाज जारी है।
पढ़ें राजस्थान में बड़ा हादसा: डंपर और जीप में जबरदस्त भिड़ंत, एक ही गांव के चार लोगों की मौत
भाई की पत्नी को हॉस्पिटल देखने गए थे
अशोक के बड़े भाई रुपाराम की पत्नी को संतान गर्भवती औ अस्पताल में भर्ती थी। उससे मिलने के लिए ही अशोक और उसकी पत्नी संतोष और मनोज कार से अस्पताल गए थे। जब वापस अपने गांव खुर्जा की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में हादसा हो गया।
घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें हादसा दिखाया गया है। हादसे में ट्रेलर और स्विफ्ट कार की आमने सामने टक्कर हुई है। ट्रेलर स्विफ्ट कार को दूर तक सामने से घसीट ले गया था।हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।