राजस्थान के कांग्रेस विधायक गजराज खटाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब उन्हें समर्थकों ने फलों से तौलने का प्रयास किया तो तराजू ही टूट गया। इस दौरान वह बाल-बाल बच गए।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार पूरे जोरों पर है। इस बार राजस्थान में नया ट्रेंड आया है कि जब प्रत्याशी अपने समर्थको से मिलने के लिए जाते हैं तो कोई उन्हें 50 किलो के फूलों की माला पहनाता है तो कोई उन्हें फलों से तोलता है।
ऐसा ही कुछ राजस्थान के दौसा जिले में हुआ। जहां से बांदीकुई विधानसभा सीट के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गजराज खटाना बीती शाम अपने विधानसभा क्षेत्र बांदीकुई में प्रचार प्रसार के लिए निकले थे। इसी दौरान एक मोहल्ले में जब उनके समर्थकों ने उन्हें फलों से तोलने के लिए कहा तो वह तराजू पर बैठ गए। लेकिन इसी बीच तराजू टूट कर नीचे गिर गया और गजराज भी उसके साथ ही नीचे की तरफ गिर गए।