राजस्थान चुनाव 2023: भाजपा की गारंटी में भी कांग्रेस का नाम, क्या है खास

Published : Nov 10, 2023, 05:32 PM IST
congrss bjp

सार

राजस्थान में भाजपा भी सात गारंटी दे रही है। हालांकि उनकी एक गारंटी में राजस्थान की कांग्रेस सरकार का भी नाम हो रहा है। 

जयपुर।  राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही यहां पर अब कांग्रेस और भाजपा अलग-अलग वादे कर रही हैं। बीते दिनों प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने यहां पर जनता के लिए 7 गारंटी दी। इसी बीच अब भारतीय जनता पार्टी ने भी आम जनता के लिए 7 गारंटी दी है। भले ही यह गारंटी भाजपा की ओर से दी गई है लेकिन इनमें भी एक गारंटी में नाम कांग्रेस सरकार का है।

ऐसे इसलिए क्योंकि भाजपा ने एक गारंटी यह भी दी है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने जो भी घोषणाएं की या जो योजनाएं चलाई हैं उन्हें किसी भी हाल में बंद नहीं होने देंगे। अब इस गारंटी में तो गहलोत सरकार की योजनाओं को भी भाजपा ने बढ़ावा दिया दे दिया है। इसे चुनावी स्टंट भी माना जा सकता है।

भारतीय जनता पार्टी की 7 गारंटी

  1. भारत विश्व की तीन शीर्ष अर्थव्यवस्था में पहुंच कर रहेगा।
  2. हर व्यक्ति को पक्का घर बनाने और लखपति बनाने की गारंटी। 
  3. मोदी का मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी। 
  4. राजस्थान का विकास तेजी से होने की पूरी गारंटी।
  5. हर परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज।
  6. गहलोत सरकार की एक भी योजना को बंद नहीं करेंगे।
  7. गरीबों को मुफ्त राशन, जनऔषधि केंद्रों पर सस्ती दवा के साथ एजुकेशन मिलेगा।

पढ़ें किसके सामने हाथ जोड़कर माफी मांग रहे किरोड़ी लाल, सिर पर जूती रखने को भी तैयार...क्या है मामला

कांग्रेस सरकार ने की हैं ये घोषणाएं
कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को ₹500 में एलपीजी सिलेंडर, फर्स्ट ईयर कॉलेज स्टूडेंट्स को लैपटॉप और टैबलेट, परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए पेंशन, पशुपालकों से गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस कानून जैसी घोषणाएं की थीं। हालांकि अब देखना होगा कि जनता का रुझान किस तरफ जाता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी