सार

सवाईमाधोपुर से भाजपा प्रत्याशाी किरोड़ी लाल मीणा इन दिनों प्रचार के दौरान भाजपा के बागी नेता आशा मीणा से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। वह उनकी जूती सिर पर रखकर घूमने को भी तैयार हैं। 

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के दबंग नेता किरोड़ी लाल मीणा को आज तक इस हालत में किसी ने नहीं देखा होगा। पांच साल तक कांग्रेस सरकार की नाक में दम कर देने वाले किरोड़ी लाल मीणा ने अब चुनाव के समय उनको किसी से माफी मांगना पड़ी। उनका कहना है कि वे अपने सिर पर जूते तक रखने को तैयार हैं। आखिर ये पूरा माजरा क्या है। 

सवाई माधोपुर में कांग्रेस के दानिश अबरार से है टक्कर
दरअसल किरोड़ी लाल मीणा मूल रूप से दौसा के रहने वाले हैं और दौसा जिले से ही भाजपा से सांसद हैं। उनको पार्टी ने दौसा के पड़ोसी जिले सवाई माधोपुर जिले की सवाई माधोपुर सीट से टिकट दिया है और उनका सामना कांग्रेस के दमदार उम्मीदवार दानिश अबरार से है। दानिश और उनके परिवार के लोग कांग्रेस की तरफ से लगातार जीतते आए हैं। 

सवाईमाधोपुर से भाजपा की बागी नेता आशा मीणा भी सामने
इसी सीट से भाजपा की आशा मीणा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं और उनको टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा था। पार्टी ने यहां से किरोड़ी लाल को टिकट दे दिया तो आशा मीणा बागी हो गईं और निर्दलीय पर्चा भर दिया। उनकी यहां अच्छी पकड़ भी है।

पढ़ें पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- डूब मरो, महिलाओं पर अत्याचार कर मर्दों का प्रदेश बताते हो

आशा मीणा से माफी मांगता हूं…
आशा मीणा के चुनाव में खड़े रहने के कारण भाजपा को टिकट कटने का डर है। ऐसे में अब अपने भाषणों में किरोड़ी लाल कह रहे हैं कि मैं 72 को हो गया हूं और 75 में पार्टी हमें रिटायर कर देती है। 77 में वैसे भी मैं रिटायर हो जाउंगा। मैं आशा मीणा से माफी मांगता हूं कि कोई गलती हुई है तो माफ करें और मेरा साथ दें। अगर वो चाहें तो मैं उनकी जूती अपने सिर पर रखकर घूमने को भी तैयार हूं।