सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उदयपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने महिला अपराध, पीएफआई और भ्रष्टाचार पर गहलोत को घेरा।
उदयपुर। राजस्थान में विधानसभा का चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब यहां भाजपा और कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं की सभा होना शुरू हो चुकी है। गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के उदयपुर में सभा को संबोधित करने के लिए आए। यहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
राजस्थान को ये लोग मर्दों का प्रदेश बताते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी और प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महिला अपराधों की बात करें तो कांग्रेस सरकार के मंत्री राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताते हैं। कांग्रेस के लोगों को डूब मरना चाहिए। इस कांग्रेस सरकार ने तो भ्रष्टाचार की हदें ही पार कर दी हैं। जनता को लूटने वाली बड़ी मछली ही नहीं बल्कि मगरमच्छों को भी नहीं छोड़ेंगे।
पढ़ें चुनाव आते ही पत्नी और बेटे को भूले सीएम गहलोत के ये करीबी नेता, अब बीवी खुद पहुंची तो फंसा पेच
5 साल कुर्सी बचाने में उलझी रही कांग्रेस सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मामले में यहां विफल रही हैं। ऐसे में उन्हें डूब मरना चाहिए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कानून व्यवस्था तो आज राजस्थान में इस कदर खराब चुकी है कि बहन बेटियां खेत या बाजार जाने से भी डर रही हैं। राजस्थान की कांग्रेस पार्टी 5 साल से केवल कुर्सी के फेर में उलझी रही है। इनकी आपसी कलह में राजस्थान का विकास भी जहां का तहां रुक गया।
हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए दिया भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर हिंदुत्व कार्ड पर भाषण दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां रामनवमी पर तो यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है लेकिन पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया जैसे संगठन खुले आम रैली निकालते हैं। कन्हैयालाल जैसे सीधे साधे व्यक्ति को दुकान में घुसकर मार दिया जाता है लेकिन सरकार खामोश रहती है।