बाबा बालकनाथ बनेंगे राजस्थान के सीएम ? हरियाणा के रोहतक में जश्न की तैयारी

राजस्थान में सीएम कौन बनेगा ये अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन हरियाणा में बाबा बालकनाथ के सीएम बनने की उम्मीद के चलते जश्न की तैयारी हो रही है।

जयपुर. भाजपा की भारी बहुमतों से जीत हुए 6 दिन बीत गए हैं। लेकिन अभी तक सीएम कौन बनेगा ये तय नहीं हुआ है। इसी बीच हरियाण में जश्न की तैयारी चलने लगी है। क्योंकि बाबा बालकनाथ के समर्थकों ने मान लिया है कि वे ही सीएम बनकर आएंगे।

चर्चा में चल रहे बाबा बालकनाथ

Latest Videos

राजस्थान में इन दोनों हर जुबां पर चर्चा है तो वह केवल राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम की है। हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यह नाम तय नहीं किया है लेकिन राजस्थान में सांसद पद से इस्तीफा दे चुके और तिजारा सीट से चुनाव जीतने वाले बाबा बालकनाथ का नाम काफी ज्यादा चर्चा में है। हालांकि इस दौड़ में करीब आधा दर्जन से ज्यादा नाम है लेकिन उनके सीएम बनने की अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है।

हरियाणा में जश्न की तैयारी

यह तैयारी राजस्थान नहीं बल्कि हरियाणा में की जा रही है। हरियाणा के रोहतक इलाके के मस्तनाथ मठ में पूरी तैयारी हो रही है जहां मठ को फूलों से सजाया जा रहा है और साथ ही यहां लड्डू भी बनाए जा रहे हैं। संभावना है कि एक से दो दिन बाद बाबा बालकनाथ यहां आएंगे और इस बीच ही उनके सीएम बनने की घोषणा होगी। इसी के लिए यह सभी तैयारियां की जा रही है।

साधु संत को सीएम बनाने की मांग

पिछले दिनों जब यहां एक कार्यक्रम आयोजित हुआ तो उसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने साधु संतों ने बालक नाथ को राजस्थान का सीएम बनाने की मांग रखी थी। हालांकि अमित शाह ने उसे दौरान तो कुछ भी नहीं कहा लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसा संभव हो सकता है कि बाबा बालकनाथ मुख्यमंत्री बने।

विरासत में मिली राजनीति

आपको बता दे कि बाबा बालकनाथ के गुरु महंत चांदनाथ थे। जिन्होंने 2004 में बहरोड यूपी चुनाव में भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ा और अपने प्रतिद्वंद्वी को 13 हजार वोटों से हरा दिया। 2017 में चांदनाथ का देहांत हो गया। और फिर राजनीति बालकनाथ को विरासत के रूप में मिली।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti