अपेक्षा ने शुरू में एक छोटी लॉन्ड्री खोली। लेकिन अब पिछले 2 सालों में उनके कस्टमर उदयपुर की 50 बड़ी होती है। जहां के सभी बेडशीट, तौलिया और अन्य कपड़े अपेक्षा की लॉन्ड्री में ही धुलने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं आज अपेक्षा के पास 38 लोगों का स्टाफ है। जिनमें 8 तो महिलाएं ही हैं।