कौन है ये महिला अफसर, जिनके एक अंदाज के लाखों दीवाने...खूबसूरती में टीना डाबी और एक्ट्रेस को देती टक्कर

राजस्थान की महिला अधिकारी मनीषा रेशम की चर्चा पूरे देशभर में हो रही है। वह खूबसूरती में आईएएस अफसर कलेक्टर टीना डाबी और कई बॉलीवुड एक्‍ट्रेस को टक्कर देती हैं। फिलहाल वो उदयपुर में SDM पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दे रही हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 25, 2023 6:24 AM IST / Updated: Feb 25 2023, 12:16 PM IST
16

उदयपुर. राजस्थान में हम हमेशा खूबसूरती के नाम पर जैसलमेर की महिला कलेक्टर आईएएस टीना डाबी का नाम सुनते हुए आए हैं। लेकिन राजस्थान की एक नई महिला अफसर की सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हुई है। जिन्हें अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके है। इतना ही नहीं इस महिला RAS अफसर की साड़ी में अपलोड की गई एक फोटो पर तो लोग कमेंट कर रहे हैं कि सादगी और सुंदरता की ऐसी कभी मुर्त पहले देखी नहीं।

26

हम बात कर रहे हैं RAS मनीषा रेशम की। जो पहले भीलवाड़ा जिले में पदस्थापित थीं। इसके बाद मनीषा का तबादला उदयपुर जिले में कर दिया गया। यहां वह उपखंड अधिकारी है। मनीषा अपनी नौकरी को तो बखूबी तरीके से पूरा करती ही है। इसके अलावा फ्री समय में वह जिलों की नगरी कहीं जाने वाले उदयपुर का ट्रेवल भी करती है। 

36

एसडीएम अफसर मनीषा रेशम सोशल मीडिया पर अपनी ट्रैवलिंग और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से और फोटोस भी शेयर करती है। इस बारे में मनीषा कहती है कि उन्हें प्रकृति से जो प्रेम है वह शब्दों में बयां ही नहीं किया जा सकता।

46

वहीं मनीषा रेशम ऑफिस में ज्यादातर साड़ी पहनती है। मनीषा को मेकअप का भी कोई ज्यादा शौक नहीं है। जब भी मनीषा सोशल मीडिया पर अपनी साड़ी में फोटो डालती है तो उस पर महज कुछ घंटों में ही हजारों कमेंट आते हैं। कोई इसे सादगी की मूरत बताता है तो कोई सिंपलीसिटी के साथ कार्य दक्षता। 

56

मनीषा का सोशल मीडिया पर बढ़ती फैन फॉलोइंग के बारे में कहना है कि वह तो अपने पर्सनल यूज़ के लिए केवल सोशल मीडिया यूज करती है। यदि लोगों को उनकी पोस्ट अच्छी लगती है तो यह उनके लिए गर्व का विषय है।
 

66

एसडीएम मनीषा  प्रकृति प्रेमी बताती हैं, मनीषा सोशल मीडिया पर अक्‍सर तस्‍वीरें पोस्‍ट कर अपने बारे में बताती  रहती हैं। कुछ दिन पहले ही आरएएस अधिकारी मनीषा रेशम ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह राजस्थानी स्टाइल में नजर आ रहीं महिलाओं के साथ दिख रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos