20 दिन में बदले राजस्थान में 2 DGP: 21वें दिन आएगा तीसरा, अब कौन होगा नया कप्तान

Published : Jun 30, 2025, 11:03 AM ISTUpdated : Jun 30, 2025, 11:26 AM IST
Who will be new DGP of Rajasthan

सार

Who will be new DGP of Rajasthan : राजस्थान के DGP डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा आज रिटायर हो रहे हैं। UPSC ने नए DGP के लिए तीन नाम सुझाए हैं, अंतिम फैसला मुख्यमंत्री करेंगे। नए DGP के सामने कई चुनौतियाँ होंगी।

Who will be new DGP of Rajasthan : राजस्थान पुलिस के सबसे ऊंचे पद पर अब नया चेहरा देखने को मिलेगा। राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा आज 30 जून को सेवा निवृत्त हो रहे हैं। जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में उनके सम्मान में फेयरवेल परेड का आयोजन किया गया है। इस विदाई के साथ ही पूरे राज्य में एक ही सवाल गूंज रहा है—“कौन होगा अगला DGP?” डॉ. मेहरड़ा को पूर्व DGP उत्‍कल रंजन साहू के RPSC चेयरमैन बनने के बाद अतिरिक्त प्रभार मिला था। हालांकि, यह जिम्मेदारी उन्होंने पूरी कुशलता से निभाई और पुलिस प्रशासन को स्थिरता प्रदान की। बता दें कि पिछले 20 दिनों के अंदर राजस्थान में दो डीजीपी अफसर रिटायर हो चुके हैं। अब आज 21वें दिन नए डीजीपी का नाम सामने आ सकता है?

राजस्थान के DGP लिस्ट में इन IPS के नाम सबसे आगे

अब नए DGP की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। UPSC ने राज्य सरकार को तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों का पैनल भेजा है—राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल। इन नामों में से किसी एक को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अंतिम मंजूरी देंगे। पुलिस महकमे से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक इस नियुक्ति को लेकर उत्सुकता चरम पर है। सूत्रों के अनुसार, कार्मिक विभाग ने UPSC को पहले सात वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भेजे थे, जिनमें से तीन को चुना गया। नए DGP की नियुक्ति सिर्फ एक प्रशासनिक निर्णय नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था, पुलिस सुधारों और सुरक्षा नीति को नई दिशा देगा। आगामी पंचायत चुनाव, सामाजिक कानून-व्यवस्था और साइबर अपराध जैसी चुनौतियों को देखते हुए यह पद बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।

कब मिलेगा राजस्थान को नया DGP?

क्या होगा अगला कदम? मुख्यमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिलते ही अगले 24 से 48 घंटे में नए DGP की नियुक्ति का आदेश जारी हो सकता है। फिलहाल, पूरे प्रदेश की निगाहें मुख्यमंत्री के फैसले पर टिकी हैं। राजस्थान को अब नए पुलिस प्रमुख का इंतजार है, जो न केवल संगठन का नेतृत्व करेगा, बल्कि जनता के विश्वास को भी मजबूत करेगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची